Breaking News

ए-लिस्ट में नहीं आई: तापसी

पिछले साल बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन के साथ श्पिंकश् जैसी बेहतरीन फिल्म देने वाली अभिनेत्री तापसी पन्नू ने आने वाली फिल्म नाम शबाना प्रमोशन के दौरान बताया कि , अवॉर्ड और फिल्मों की सफलता के बाद भी मेरी जिंदगी नहीं बदली।मुझे तो आज भी दो और तीन हीरोइनों के विकल्प मे रखा जाता है। मैं अब भी ए-लिस्ट मे नहीं आई हूं। साल 2013 मे डेविड धवन की फिल्म चश्मे बद्दूर से बॉलीवुड मे कदम रखने वाली तापसी साल 2010 से साउथ फिल्म इंडस्ट्री में काम कर रही हैं।
अपनी पहली ही हिन्दी फिल्म चश्मे बद्दूर से लोगों का दिल जीतने वाली तापसी ने साल 2015 मे अक्षय कुमार के साथ फिल्म बेबी से ये साबित कर दिया कि वो कॉमेडी के साथ-साथ सीरीयस रोल भी बखूबी निभा सकती हैं।

About Samar Saleel

Check Also

गुरु रंधावा ने अपने पहले इंडिपेंडेंट एल्बम ‘विदआउट प्रेजुडिस’ को किया रिलीज़, इस एल्बम मैं है कुल 9 गाने जो लोगो को कर रहे है आकर्षित

Entertainment Desk। संगीत सेंसेशन गुरु रंधावा (Guru Randhawa) ने वार्नर म्यूजिक इंडिया (Warner Music India) ...