Breaking News

डीआईजी ने डीएम-एसएसपी सहित अन्य अधिकारियों के साथ आश्रय स्थल का लिया जायजा

एटा। डीआईजी डा. प्रीतिन्दर सिंह ने सोमवार को पुलिस लाईन पहुंचकर जिला मजिस्ट्रेट सुखलाल भारती, एसएसपी सुनील कुमार सिंह सहित अन्य अधिकारियों के साथ बैठक कर जनपद में लाॅकडाउन के बारे में जानकारी की। डीआईजी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव को दृष्टिगत रखते हुए जनपदवासियों की सुरक्षा अतिआवश्यक है।

जनपदभर में लाॅकडाउन के प्रतिबंधों का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित कराते हुए लोगों को सोशल डिस्टैंस का पालन करने की हिदायत दी जाए। जनपदवासियों से अपील भी की जाए, कि वे अपने घर पर ही सुरक्षित रहें, अनावश्यक घर से बाहर न निकलें। कोरोना से बचाव हेतु आरोग्य सेतु एप भी डाउनलोड करें।


डीआईजी ने डीएम-एसएसपी सहित अन्य अधिकारियों के साथ श्रंगार नगर में दिवाकर पचैरी के घर जाकर पीड़ित परिवारीजनों से वार्ता कर घटना के बारे में गहनता से जानकारी की। तदोपरान्त डीआईजी ने डीएम, एसएसपी सहित अन्य अधिकारियों के साथ हरियाणा प्रांत से जनपद में आए प्रवासी मजदूरों हेतु आश्रयस्थल डा. जेडएच पीजी काॅलेज पहुंचकर जायजा लिया।

उन्होंने इस दौरान निर्देश दिए कि प्रवासी मजदूरों को आश्रय स्थल पर शासन की मंशानुरूप सुविधाएं मुहैया कराई जाएं। आश्रय स्थल पर प्रवासी मजदूरों को क्वारेंटाइन अवधि में नियमित स्वास्थ्य परीक्षण होना चाहिए, इसके साथ ही सभी मजदूरों को समय से खाना आदि उपलब्ध कराया जाए। यह भी सुनिश्चित किया जाए कि आश्रय स्थल से क्वारेंटाइन अवधि में से पूर्व कोई भी प्रवासी मजदूर अपने घर न जा पाए।


डीएम, एसएसपी ने डीआईजी को आश्वस्त किया कि उनके द्वारा दिए गए दिशा निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन कराया जाएगा। इस दौरान एडीएम वित्त एवं राजस्व केशव कुमार, एएसपी संजय कुमार, एडीएम प्रशासन विवेक कुमार मिश्र, एएसपी राहुल कुमार, एसडीएम अबुल कलाम, क्षेत्राधिकारी इरफान नासिर खान, क्षेत्राधिकारी राज कुमार सिंह, बीएसए संजय सिंह आदि मौजूद रहे।

रिपोर्ट-अनंत मिश्र

About Samar Saleel

Check Also

शाहजहांपुर के मिर्जापुर में उमड़ी किसानों की भीड़, पुलिस ने कराया वितरण

शाहजहांपुर के मिर्जापुर स्थित साधन सहकारी समिति में गुरुवार को सुबह से ही खाद का ...