Breaking News

सियासी विवादों में फिर घिरे दिग्विजय सिंह, कह डाली ये बात

ध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह फिर सियासी विवादों में हैं। इस बार ‘जर्मनी को धन्यवाद’ देना उनके लिए परेशानी का सबब बनता दिख रहा है।

नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर का हुआ धमाकेदार आगाज़

दिग्विजय सिंह

अब इस पर दिग्विजय सिंह ने ट्वीट किया, ‘राहुल गांधी के उत्पीड़न के जरिए भारत में कैसे लोकतंत्र के साथ समझौता किया जा रहा है, इसका संज्ञान लेने के लिए जर्मनी के विदेश मंत्रालय और रिचर्ड वॉकर का शुक्रिया।’

एक गुलाम एशियाई द्वीप!

कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने बगैर नाम लिए ट्वीट किया, ‘कांग्रेस मजबूती के साथ यह मानती है कि हमारे लोकतंत्र पर मोदी की तरफ से किए जा रहे हमलोंऔर उनकी बदले, धमकी, डराने और उत्पीड़न की राजनीति से भारत की लोकतांत्रिक प्रक्रियाओं को ही निपटना होगा। कांग्रेस और विपक्षी दल उनका सामना निडरता से करेंगे।’

मामले पर कांग्रेस को ही डैमेज कंट्रोल के लिए आना पड़ा। हालांकि, यह पहली बार नहीं है, जब वरिष्ठ नेता के बोल चर्चा में रहे हों। ‘हमारी जानकारी के अुसार, राहुल गांधी फैसले पर अपील कर सकते हैं। इसके बाद यह साफ हो जाएगा कि फैसला टिक सकता है और क्या इस निलंबन का कोई आधार है या नहीं।’ उन्होंने यह भी कहा कि इस मामले में न्यायिक स्वतंत्रता के मानक और लोकतांत्रिक सिद्धांतों का इस्तेमाल किया जाना चाहिए।

About News Room lko

Check Also

‘टीरा’ ने भारत में पेश किया लग्जरी स्किनकेयर ब्रांड ऑगस्टिनस बेडर

रिलायंस रिटेल के ओमनीचैनल ब्यूटी प्लेटफॉर्म ‘टीरा’ ने दुनिया के प्रमुख लग्जरी स्किनकेयर और हेयर ...