Breaking News

समन्वय निदेशालय ने डीजीपी ओपी सिंह को किया सम्मानित

लखनऊ। पुलिस महानिदेशक ओपी सिंह को समन्वय निदेशालय द्वारा प्रदेश की पुलिस बेतार द्वारा पुलिस संचार के क्षेत्र में नये प्रयोगों हेतु प्रशंसा चिन्ह से सम्मानित किया गया है।

ये भी पढ़ें :- Rajasthan elections : एक-दूसरे के खिलाफ चुनावी मैदान में पति-पत्नी

समन्वय निदेशालय द्वारा दिये गये सम्मान

समन्वय निदेशालय द्वारा दिये गये सम्मान के संबंध गृह विभाग से मिली जानकारी के अनसार 19 नवंबर से 20 नवंबर समन्वय निदेशालय पुलिस बेतार द्वारा अखिल भारतीय पुलिस संचार सेवाओं के प्रमुों का कांफ्रेस विज्ञान भवन नई दिल्ली में आयोजित किया कांफ्रेंस का विषय पुलिस संचार सेवाओं का आधुनिकीकरण तथा चुनौतियां था।

पुलिस महानिदेशक टेलीकाम पी. के. तिवारी द्वारा इस कार्यक्रम में यूपी पुलिस की ओर से हिस्सा लिया गया।कांफ्रेंस में यूपी पुलिस को पुलिस संचार के क्षेत्र में नये विचारों तथा नये समाधानों का प्रयोग करने हेतु प्रशंसा चिन्ह से सम्मानित किया गया।

आज इस उपलब्धि को लेकर डीजीपी ओपी सिंह को पुलिस महानिदेशक टेलीकाम द्वारा प्रशंसा चिन्ह भेट किया गया। इससे पूर्व पिछले महीने यूपी कॉप एप्प विकसित करते के लिए बीपीआरएण्डडी द्वारा सम्मानित किया गया था।

 

About Samar Saleel

Check Also

रक्षा मंत्री से मिले मदरसा बोर्ड के अध्यक्ष; ऑपरेशन सिंदूर को पाठ्यक्रम में शामिल करने की कही बात

हरिद्वार: उत्तराखंड मदरसा शिक्षा परिषद के अध्यक्ष मुफ़्ती शमून क़ासमी ने मंगलवार को दिल्ली में ...