फिरोजाबाद। जिले में स्वास्थ्य विभाग का बड़ा कारनामा सामने आया है। एक मंद बुद्धि कुंवारे युवक के परिजनों ने एएनएम पर रुपये का लालच देकर बिना बताए उसकी नसबंदी कराने का गंभीर आरोप लगाया है। घटना की जानकारी मिलने पर परिजन पीड़ित युवक को लेकर थाने पहुंचे। और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र टूण्डला में तैनात एक एएनएम महिला के खिलाफ लिखित शिकायत दी है।
युवक को ऐसे जाल में फंसाया
मामला थाना टूण्डला क्षेत्र का है, जहां मंद बुद्धि का एक युवक रिक्शा चलाने का कार्य किया करता है। 29 जुलाई को युवक सुभाष चौराहे पर मौजूद था तभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में तैनात एक एएनएम युवक के पास आईं।और युवक को फिरोजाबाद में नोकरी लगवाने और पांच हजार रुपये देने का झांसा देकर अपने साथ ले गई। इसके पश्चात युवक को जिला अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी रजामंदी के बिना उसको बेहोश कर उसकी नसबंदी करवा डाली।
होश आने के बाद युवक को अपना मोबाइल नंबर और 500 रुपये देकर चौराहे पर छोड़ दिया। युवक जब अपने घर पहुंचा। तो उसके अंडर वीयर को खून से पथपथ देखकर घर वालों ने जब युवक से पूछा तो युवक ने पूरा वाक्या परिजनों को सुनाया।
जानकारी के बाद युवक के परिजन युवक को लेकर थाने पहुंचे और एएनएम के खिलाफ लिखित शिकायत थाने में दी है।फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
रिपोर्ट-अरविंद शर्मा