Breaking News

दिव्यांग बच्चों के साथ ना किया जाए असमानता का व्यवहार: सुनील कुमार वर्मा

औरैया। दिव्यांग बच्चों के जीवन को बेहतर बनाने के लिए जिलाधिकारी द्वारा दिव्यांग बच्चों को नि:शुल्क सहायक उपकरण दिए गए। जिसे पाकर बच्चे चहक उठे। सभी बच्चों ने उपकरण पाकर खुशी जाहिर की। जिलाधिकारी सुनील कुमार वर्मा ने मुख्य अतिथि के रूप में विशिष्ट आवश्यकता वाले बच्चों के लिये नि:शुल्क उपकरण वितरण शिविर कार्यक्रम में भाग लिया। सोमवार को बीआरसी अछल्दा में कानपुर एलिम्को के सहयोग से विशिष्ट आवश्यकता वाले शारीरिक, मानसिक, दृष्टिबाधित, श्रवणबाधित दिव्यांग बच्चों के लिए सहायक उपकरण वितरण शिविर का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी द्वारा 72 दिव्यांग छात्रों को ट्राई साइकिल, व्हीलचेयर, बैसाखी, श्रवण किट, ब्रेनलिपि किट आदि उपकरण वितरित किए गए।

इस दौरान जिलाधिकारी ने अपने संबोधन में कहा कि सरकार अपने सभी सामाजिक दायित्व का निर्वहन कर रही है यह उसी कड़ी में एक कदम है जिसमें दिव्यांग छात्रों को विशेष उपकरण दिए जा रहे हैं। सरकार के साथ साथ हम लोगों को भी अपनी जिम्मेदारी समझनी चाहिए। हम सभी को ऐसे बच्चों के प्रति कोई दुर्भावना नहीं रखनी चाहिए। ऐसे बच्चों को अपने बच्चों की तरह ही बराबरी का दर्जा दें। हीनता वाला व्यवहार ना करें, ना ही कठोर शब्दों का इस्तेमाल करें ताकि वह भी समाज में अपना दर्जा प्राप्त कर सकें।

भगवान ऐसे बच्चों को विशेष प्रकार की क्षमता देते हैं। ऐसे बच्चों की कलाओं को निखारा जाए। ऐसे बच्चों की कमियों को नजरअंदाज करके उनकी प्रतिभाओं को बढ़ावा दें। उन्हें पढ़ाई में एवं सम्मान में बराबर दर्जा दें। जिलाधिकारी ने उपकरण प्राप्त करने वाले सभी बच्चों को आशीर्वाद दिया एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम में कुल 72 दिव्यांगों को उपकरण दिए गए। बच्चों ने उपकरण पाकर खुशी जाहिर की। जिलाधिकारी द्वारा दिव्यांग बच्चों से बातचीत की गई एवं अपने हाथों से उपकरण दिए। इसके अलावा डीएम द्वारा प्रेरणा ज्ञानोत्सव एवं शिक्षा चौपाल कार्यक्रम में भाग लिया गया।

जिलाधिकारी द्वारा उत्तर प्रदेश सरकार की महत्वकांक्षी योजना मिशन प्रेरणा के अंतर्गत प्रेरणा ज्ञानोत्सव कार्यक्रम का दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन किया गया एवं शिक्षा चौपाल में उपस्थित अभिभावकों को संबोधित किया गया। अभिभावकों को प्रत्येक दिन बच्चों को विद्यालय भेजने के लिए प्रेरित किया। इसके उपरांत बीआरसी अछल्दा पर चल रहे संदर्शिका, समृद्ध कार्यक्रम, प्रिंट रिच सामग्री एवं गणित किट आधारित दो दिवसीय शिक्षक प्रशिक्षण का अनुश्रवण किया।

शिक्षकों को विद्यालय में निष्ठा के साथ शिक्षण कार्य करने तथा प्रशिक्षण में दी जा रही टिप्स का बच्चों के साथ मैत्रीपूर्ण संबंध स्थापित कर प्रभावी शिक्षण पर बल प्रदान किया गया। इस अवसर पर डायट प्राचार्य देवेंद्र प्रकाश सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी चंदना राम इकबाल यादव, खंड शिक्षा अधिकारी अछल्दा राजेश कुमार सिंह, जिला समन्वयक(समेकित शिक्षा) विनीता दीक्षित तथा समस्त एआरपी, विशेष शिक्षक आदि लोग उपस्थित रहे।

रिपोर्ट-अनुपमा सेंगर

About Samar Saleel

Check Also

सपा ने मेरठ के प्रत्याशी भानु प्रताप का टिकट काटा, नया प्रत्याशी वैश्य, दलित या मुस्लिम समाज का होगा!

समाजवादी पार्टी ने मेरठ से अपने प्रत्याशी भानु प्रताप सिंह का टिकट काट दिया है। ...