Breaking News

भारत स्काउट एवं गाइड का जिला स्तरीय प्रशिक्षण शिविर का हुआ समापन

फिरोजाबाद। भारत स्काउट एवं गाइड का बेसिक स्काउट मास्टर एवं गाइड कैप्टन का सात दिवसीय प्रशिक्षण शिविर आहूजा डिग्री कॉलेज शिकोहाबाद में मुख्य आयुक्त एवं जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. निशा अस्थाना के निर्देशन में संपन्न हुआ। इस अवसर पर स्काउट मास्टर एवं गाइड कैप्टन को बेसिक प्रशिक्षण प्रदान किया गया।

समापन सत्र में विशिष्ट अतिथि के रुप में आये वरिष्ठ समाजसेवी प्रधानाचार्य भगवानदास शंखवार, हरीशंकर यादव, डॉ. रामकैलाश यादव, डॉ. ईशा आहूजा ने टेंट एवं कैंप फायर का निरीक्षण किया और प्रशिक्षणार्थियों को सम्बोधित किया। प्रशिक्षण शिविर में जनपद के 05 दर्जन से अधिक इंटर कालेज एवं स्कूलों के अध्यापक एवं अध्यापिकाओं ने स्काउट मास्टर एवं गाइड कैप्टन का बेसिक प्रशिक्षण में दक्षता प्राप्त की।

इस अवसर पर जिला स्काउट आयुक्त डीपीएस राठौर, जिला गाइड आयुक्त दर्शना, एलओसी स्काउट रघुवीर सिंह, एलओसी गाइड निर्मला अरोरा, आनंद बाब, कोमल सिंह यादव, डॉक्टर नीतू यादव, मनोज तिवारी, विनीता चौधरी, सपना वर्मा, सुष्मिता सिंह आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन जिला सचिव भारत स्काउट गाइड/ प्रधानाचार्य सहदेव सिंह चौहान ने किया।

रिपोर्ट-मयंक शर्मा 

About Samar Saleel

Check Also

उच्चशिक्षा हेतु सीएमएस छात्रा यूनिवर्सिटी कालेज लंदन में चयनित

लखनऊ। सिटी मोन्टेसरी स्कूल गोमती नगर द्वितीय कैम्पस के इण्टरनेशनल कैम्ब्रिज सेक्शन की छात्रा नव्या ...