इटावा। मुखबिर की सूचना पर थाना इकदिल पुलिस भरथना रोड पर पहुंचकर सघनता के साथ चेकिंग करने लगी तभी एक सफेद रंग की वैगनआर कार आती हुयी दिखायी दी। जिसको पुलिस टीम द्वारा रोकने का इशारा किया गया तो कार चालक द्वारा कार को तेजी से भगाने का प्रयास किया गया जिसको पुलिस टीम ने पीछा कर रेलवे पुल के नीचे घेरकर पकड़ लिया। तलाशी लेने पर कार से अवैध शराब,शराब के रैपर,स्टीकर, बारकोड ढक्कन इत्यादि का जखीरा बरामद हुआ।
पूछताछ करने पर आरोपी ने बताया कि मेरी गाडी में अवैध शराब है जिसको में अरुणाचल प्रदेश से सस्ते दामों में शराब मंगा कर यूपी का रेपर लगाकर शराब बिक्री हेतु बार कोड चिपकाकर बेच देता हूँ। अभियुक्त विभिन्न प्रान्तों से अवैध शराब का कारोबार करता है। गिरफ्तार अभियुक्त एक शातिर अपराधी है जिसके विरूद्ध जनपद इटावा के विभिन्न थानों पर अभियोग पंजीकृत हैं। आरोपी पर थाना इकदिल पर अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।
रिपोर्ट-अनुज प्रताप सिंह