औरैया। जिला मजिस्ट्रेट अभिषेक सिंह द्वारा गुरूवार को तीन लोगों पर जिला बदर की कार्यवाही की गयी। जिला मजिस्ट्रेट ने प्रतिवादी मैनुद्दीन उर्फ लल्ला कुरेशी थाना फफूद, जाकिर उर्फ गुलाम जाकिर थाना फफूद एवं राजा उर्फ पवन थाना औरैया को 6 माह के लिए जनपद की सीमाओं से निष्काषित करने का आदेश दिया।
इसके अलावा उन्होने प्रतिवादी दीपक ठाकुर थाना अजीतमल को 6 माह तक प्रत्येक माह के प्रत्येक सप्ताह में रविवार को सांय 6 बजे तक हाजिर होने के आदेश दिये, इसके अलावा प्रतिवादी कमल एवं विकास थाना बेला के उम्र निर्धारण न होने पर उत्तर प्रदेश गुण्डा नियन्त्रण अधिनियम की धारा 3(01) के तहत कार्यवाही जारी नोटिस वापस लेते हुए समाप्त करने के आदेश दिये।
रिपोर्ट-पुष्पेंद्र कुमार