रायबरेली। कोरोना के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए शासन के निर्देशों के अनुपालन में साप्ताहिक बंदी के तहत जनपद के जनसामान्य ने अपने घरों के अंदर रहने तथा खुद से नियमों का पालन किया। लोग अनावश्यक घरों से नहीं निकले आवश्यक सेवाओं में लगे कर्मियों को किसी भी प्रकार की कोई समस्या नहीं आई। दवा, राशन, सब्जी, दूध की दुकानें खुली रही। बंदी के दौरान सिविल लाइन, मुंशीगंज, लालगंज, डीह, सलोन, डलमऊ, सुपर मार्केट, सब्जी मंडी, बछरावां, हरचंदपुर आदि कोविड-19 का पालन करते हुए बंदी रही आवाजाही कम दिखी।
शनिवार-रविवार दोपहर सांय रात्रि में पूरी सप्ताहिक बंदी सुपर मार्केट, घंटाघर, कानपुर रोड, डीएम आवास के इर्द-गिर्द पूरी तरह बंदी दिखी। सड़क पर अति आवश्यक कार्य के कारण ही कुछ ही लोग एंबुलेंस, गाड़ियां आदि ही सन्नाटे में दिखी। घंटाघर के पास सांय 6:30 बजे के आसपास महिला पुलिस दिखी। अन्य स्थानों पर बछरावां, बटोही आदि में शादी तिलक समारोह सन्नाटे में दिखा। रोड चूरूवा टोल प्लाजा रायबरेली लखनऊ मार्ग, हरचंदपुर आदि में भी सांय के समय आवाजाही कम दिखी।
सूचना विभाग की एलईडी वेन द्वारा लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग मास्क का पालन करते हुए कोरोना जागरूकता प्रसारण दिखाया। नगर पालिका व नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारियों की टीम ने अपने-अपने क्षेत्र में सैनेटाइजेशन फागिंग, साफ सफाई आदि कराया। डीएम वैभव श्रीवास्तव द्वारा एम्स में बनाए जाने वाले L3 हॉस्पिटल व रेल कोच लालगंज में बनाए गए L2 की व्यवस्थाओं के बारे में निरीक्षण कर संक्रमण को फैलने से रोकने व बचाव का संदेश दिया। पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार व प्रशासन के अधिकारी पूरी तरह से सक्रिय रहे।
रिपोर्ट-दुर्गेश मिश्रा