Breaking News

मंडल रेल प्रबंधक ने किया गाड़ी संख्या 12230 डाउन लखनऊ मेल का औचक निरीक्षण

• लखनऊ मेल को मॉडल रेक ऑफ लखनऊ डिवीजन बनाने का लिया संकल्प

लखनऊ। मंडल रेल प्रबंधक, उत्तर रेलवे लखनऊ एसएम शर्मा ने कल नई दिल्ली से चलकर आज लखनऊ जंक्शन आने वाली गाड़ी संख्या 12230 डाउन लखनऊ मेल के रेक का औचक निरीक्षण किया। इस गाड़ी को मॉडल रेक ऑफ लखनऊ डिवीजन बनाया जायेगा।

👉‘छल-कपट से अपना प्रचार अभियान चला रहे विवेक’, डोनाल्ड ट्रंप ने पहली बार रामास्वामी पर हमला बोला

जिसमें उच्च स्तरीय एवं निर्धारित मानकों के अनुसार यात्री सुविधाएं होंगी। इस निरीक्षण के दौरान उन्होंने गाड़ी पर यात्रियों को उपलब्ध कराए जाने वाली लिनेन, सीट, बायो टॉयलेट, संकेतक, वाटर बेसिन, स्वच्छता व्यवस्था इत्यादि की गुणवत्ता को परखा।

मंडल रेल प्रबंधक ने किया गाड़ी संख्या 12230 डाउन लखनऊ मेल का औचक निरीक्षण

उन्होंने गाड़ी में लगे विद्युत संयंत्रों, स्विच, प्लग, वातानुकूलित संयंत्र, प्रकाश व्यवस्था का भी बारीकी से निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने गाड़ी में कार्यरत कर्मचारियों से संवाद करते हुए उनको यात्रियों के प्रति समर्पित रहकर यात्री सेवा संबंधी कर्तव्यों एवं संरक्षा दायित्वों में निरंतर वृद्धि करने हेतु प्रेरित किया।

👉मकर संक्रांति पर चित्रकूट से शुरू होगी श्रीराम चरण पादुका यात्रा, 19 को पहुंचेगी अयोध्या

उन्होंने गाड़ी स्टॉफ को निर्देश दिए कि वे सभी ट्रेन पर अपनी ड्यूटी के दौरान यात्रियों को रेलवे हेल्पलाइन नंबर 139 के संबंध में जानकारी प्रदान करें, ताकि यात्रीगण अपनी यात्रा संबंधी किसी भी प्रकार की समस्या की जानकारी इस नंबर पर देकर उसका त्वरित समाधान करा सकें।

मंडल रेल प्रबंधक ने किया गाड़ी संख्या 12230 डाउन लखनऊ मेल का औचक निरीक्षण

इसके अतिरिक्त उन्होंने नॉर्थ कोचिंग कॉम्प्लेक्स के बायो लैब टेस्टिंग रूम में पहुंचकर वहां की कार्य प्रणाली से अवगत होते हुए बायो टॉयलेट के उचित रखरखाव संबंधी जानकारी भी प्राप्त की।

इस निरीक्षण कार्यक्रम में अपर मंडल रेल प्रबंधक, शिवेंद्र शुक्ला, वरिष्ठ मंडल यांत्रिक अभियंता (कैरिज एंड वैगन), अतुल सिंह, वरिष्ठ मंडल विद्युत अभियंता(सामान्य), संदीप श्रीवास्तव सहित अन्य अधिकारी सम्मिलित हुए।

रिपोर्ट-दया शंकर चौधरी

About Samar Saleel

Check Also

डिप्टी सीएम ने लाभार्थियों को योजनाओं की दी कई सौगातें, खिले चेहरे

लखनऊ। रविवार को अपने निर्धारित भ्रमण कार्यक्रम के अनुसार प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ...