Breaking News

मुंबई के 7 लाख से अधिक धारावीकर आधुनिक टाउनशिप में रहेंगे, अत्याधुनिक सुविधाओं से होगा निर्माण

सात लाख से अधिक धारावी निवासी जिन्हे धारावीकर कहा जाता है प्रस्तावित नई एकीकृत टाउनशिप में रहेंगे। इस टाउनशिप में आधुनिक, उन्नत और परिष्कृत बुनियादी ढांचा होगा। यहां बड़ी हरी भरी जगह, मल्टी-नोडल ट्रान्सपॉर्टेशन, अत्याधुनिक स्वास्थ्य सेवा प्रणाली और सर्वश्रेष्ठ श्रेणी की मनोरंजक सुविधाएं उपलब्ध भी होंगी। महाराष्ट्र राज्य के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी है। अधिकारी ने कहा, “हमें सात लाख से अधिक लोगों के लिए घर बनाने के लिए जमीन के बड़े टुकड़ों की जरूरत है। यह किसी भी तरह से जमीन हड़पना नहीं है। हम बड़ी और हरित टाउनशिप बना रहे हैं, न कि झुग्गियां। न ही हम लोगों को मुंबई से बाहर निकाल रहे हैं।”

राज्य सरकार के वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, “डीआरपी टेंडर के अनुसार, धारावी में आखिरी सर्वेक्षण 17 साल पहले किया गया था, जिसमें केवल भूतल पर 64,000 टेनमेंट की गणना की गई थी, उपर के तल्लों के टेनमेंट की गिनती तब नहीं हुइ थी। हमारा अनुमान है कि ऊपर के तल्लों पर रहने वालों की जनसंख्या 7 लाख से अधिक है और ये लोग 1.4 लाख टेनमेंट में अभी रह रहे हैं। मान लिजिए की प्रति टेनमेंट कम से कम पांच लोग रहते हैं। लेकिन इसकी पुष्टि केवल जीआईएस आधारित डोर-टू-डोर सर्वेक्षण के पूरा होने के आधार पर की जा सकती है। मार्च 2024 में धारावी और रेलवे की जमीनों में इसका काम शुरू हुआ था। ”

About News Desk (P)

Check Also

संयुक्त राष्ट्र में भारत की डिजिटल क्रांति और महिला सशक्तिकरण की प्रशंसा

संयुक्त राष्ट्र (United Nations) में भारत के स्थायी मिशन (Permanent Mission) और यूएन वूमेन (UN ...