Breaking News

मण्डल रेल प्रबंधक ने टिकट चेकिंग कर्मचारियों को किया पुरस्कृत

लखनऊ (दया शंकर चौधरी)। मंडलीय कार्यालय में 15 अप्रैल को मण्डल रेल प्रबंधक, एसएम शर्मा (DRM SM Sharma) द्वारा टिकट चेकिंग (Ticket Checking) में अपनी उल्लेखनीय सेवाएं प्रदान करके रेल राजस्व (Railway Revenue) में वृद्धि करने वाले मण्डल के वाणिज्य विभाग की टिकट चेकिंग शाखा के कुल 06 कर्मचारियों को पुरस्कृत किया (Awarded Total of 06 Employees) गया।

इन कर्मचारियों के नाम क्रमशः प्रमोद कुमार भसीन, CTI/लखनऊ, दिवाकर तिवारी, CTI/लखनऊ, महेश कुमार यादव, CTI वाराणसी, संजय कुमार भारती, TTE वाराणसी, राजेन्द्र कुमार यादव, TTE सुल्तानपुर एवं राकेश कुमार, TTE सुल्तानपुर हैं I

इस अवसर पर मण्डल रेल प्रबंधक एसएम शर्मा ने पुरस्कार विजेता कर्मचारियों की प्रशंसा करते हुए सभी को बधाई दी तथा उनका उत्साहवर्धन किया I उन्होंने इन कर्मचारियों का मनोबल ऊंचा करते हुए उनसे भविष्य में भी इसी प्रतिबद्धता एवं संकल्पित भावना से कार्य करने की अपेक्षा की I इस मौके पर वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक, कुलदीप तिवारी ने भी कर्मचारियों की इस उपलब्धि पर हर्ष प्रकट किया।

About reporter

Check Also

जानकीपुरम में 28 अप्रैल से श्री रामकथा अमृत महोत्सव

लखनऊ। श्री राम कथा आयोजन समिति (Shri Ram Katha Organizing Committee) के तत्वाधान में आगामी ...