Breaking News

पति विवेक संग शादी की छठी सालगिरह पर मालदीव में ओपन रोमांस करती दिखी दिव्यांका त्रिपाठी

दिव्यांका त्रिपाठी और विवेक दहिया मालदीव में अपनी शादी की छठी सालगिरह मना रहे हैमालदीव में ना केवल इन दोनों सितारों ने जमकर मस्ती की बल्कि भरपूर रोमांस भी किया.

इन दोनों की कोजी रोमांटिक फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.दिव्यांका और विवेक शो ये है मोहब्बतें की शूटिंग के दौरान मिले थे. इस दौरान दोनों को प्यार हुआ और साल 2016 में उन्होंने शादी कर ली.समन्दर किनारे एक्ट्रेस बेक्रफास्ट एंजॉय कर रही है.

टीवी के इस प्यारे से कपल ने मालदीव जाने से लेकर पहुंचने तक की सारी फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर की हैं. सबसे पहले देखिए दिव्यांका और विवेक की प्लेन के अंदर की फोटो. इस तस्वीरें में दोनों एक दूसरे के बगल में बैठे हुए कैमरे पर पोज दे रहे हैं.

अपनी एनिवर्सरी पर विवेक ने अपनी लाइफ पार्टनर दिव्यांका के साथ रोमांटिक डांस भी किया. जिसका सबूत ये तस्वीर है. इस तस्वीर में ये दोनों सितारे काफी कोजी नजर आ रहे हैं.दिव्यांका ने बाथरोब में फोटो शेयर की है.

About News Room lko

Check Also

अभिनेत्री साक्षी काबरा फिल्म निर्देशक विपिन अग्निहोत्री के साथ करेगी काम

Entertainment Desk। प्रसिद्ध सुपरमॉडल और अभिनेत्री साक्षी काबरा (Supermodel and Actress Sakshi Kabra) पुरस्कार विजेता ...