Breaking News

दुनियाभर के देशों में दिखी दीपावली की धूम

नई दिल्ली। दिवाली (Diwali) के पावन पर्व को लेकर गुरुवार को भारत सहित दुनिया भर में जश्न मनाया गया। विदेशों में स्थित भारतीय दूतावास एवं उच्चायोग की ओर से विशेष कार्यक्रम आयोजित किए गए, जिसमें भारतीय मूल के लोगों के साथ ही स्थानीय लोगों ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। न्यूयॉर्क में वन वर्ल्ड ट्रेड सेंटर पर दिवाली का जश्न मनाया गया। इस दौरान लाइट शो का आयोजन हुआ।

दुनियाभर के देशों में दिखी दीपावली की धूम

न्यूयॉर्क स्थित भारतीय महावाणिज्य दूतावास ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर दिवाली सेलिब्रेशन की तस्वीरें साझा करते हुए लिखा दुनिया के सबसे बड़े चौराहे टाइम्स स्क्वायर से सभी को दिवाली की शुभकामनाएं। रोशनी का यह त्योहार आपके दिलों को खुशी, उम्मीद और समृद्धि से भर दे, शांति और एकजुटता के रास्ते रोशन करे। दिवाली की शुभकामनाएं।

दुनियाभर के देशों में दिखी दीपावली की धूम

इस दौरान दुनिया के प्रमुख नेताओं ने दिवाली का त्योहार मनाया और शुभकामनाएं दीं। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने दीप प्रज्ज्वलित कर शुभकामनाएं दीं। अमेरिका में राष्ट्रपति पद की प्रत्याशी कमला हैरिस ने पेंसिल्वेनिया के एक मंदिर में दिवाली मनाई। वहीं ब्रिटिश प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर ने भी दिवाली का त्योहार मनाया और सोशल मीडिया पर पूजा की थाली लिए हुए एक तस्वीर साझा की।

Please watch this video also

जापान के प्रमुख विश्वविद्यालयों में बड़े उत्साह के साथ दिवाली मनाई गई, जिसमें भारतीय मूल के स्टूडेंट्स ने भारतीय संस्कृति से ओत-प्रोत कई प्रस्तुति पेश की। दिवाली का पर्व हर साल सिर्फ देश में ही नहीं, बल्कि विदेशों में भी धूमधाम से मनाया जाता है। बड़े वैश्विक नेताओं की ओर से भारतवासियों और भारतीय मूल के लोगों को शुभकामनाएं दी जाती हैं। इस दौरान विदेशों में स्थित भारतीय मिशन की ओर से भव्य कार्यक्रम आयोजित होते हैं। इस वर्ष दिवाली से पहले भारतीय मिशनों की ओर से विशेष सफाई अभियान भी चलाया गया था।

रिपोर्ट-शाश्वत तिवारी

About Samar Saleel

Check Also

योगी सरकार की नई स्थानांतरण नीति से अब शिक्षकों को तीन साल में मिलेगा स्थानांतरण का अवसर

लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश सरकार ने शिक्षा क्षेत्र में सुधारों ...