बहराइच. जिलाधिकारी अजय दीप सिंह व पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार सक्सेना ने नानपारा तहसील दिवस के उपरान्त बलहा ब्लाक के ग्राम जगन्नाथपुर का भ्रमण किया और ग्राम के प्राथमिक विद्यालय में चैपाल लगाई। इस अवसर पर उन्होंने ग्रामवासियों के समक्ष विकास व जनकल्याणकारी योजनाओं एवं कार्यक्रमों का सत्यापन कर सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
चैपाल के दौरान ग्राम में लेखपाल,ग्राम विकास अधिकारी, सफाईकर्मी,एएनएम,आदि की उपस्थिति के साथ-साथ खाद्यान्न वितरण,आंगनबाड़ी केन्द्र की सेवाओं,स्वास्थ्य सेवाओं की स्थिति, बिजली आपूर्ति की स्थिति,पशु टीकाकरण,अवैध कब्जा,स्वच्छ पेयजल आदि के सत्यापन के दौरान ग्रामवासियों द्वारा बताया गया कि लगभग 10 घण्टे विद्युत आपूर्ति की जा रही है। इस सम्बन्ध में जिलाधिकारी ने अधि0 अभि0 विद्युत को निर्देश दिया कि शासन द्वारा निर्धारित 18 घण्टे विद्युत सुनिश्चित करायें। शेष अन्य योजनाओं एवं कार्यक्रमों के बारे में ग्रामवासियों द्वारा संतोष व्यक्त किया गया।
चैपाल के दौरान कृषि अधिकारी द्वारा विभागीय योजनाओं तथा कृषि विशेषज्ञों द्वारा किसानों को कृषि से सम्बन्धित नई तकनीकों के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की गयी। जबकि जिला समाज कल्याण अधिकारी,जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी,जिला विकालांग अधिकारी,जिला पूर्ति अधिकारी सहित अन्य अधिकारियों द्वारा विभागीय योजनाओं एवं कार्यक्रमों की विस्तृत जानकारी ग्रामवासियों को प्रदान की गयी। मुख्य विकास अधिकारी राकेश कुमार ने ग्राम में मनरेगा कार्यों का सत्यापन कराये जाने का निर्देश दिया। साथ ही ग्राम विकास अधिकारी को यह भी निर्देश दिया कि ग्राम के जिन लाभार्थियों ने शौचालय का धनराशि प्राप्त करने के बावजूद अभी तक शौचालय का निर्माण नही कराया है उनके विरूद्ध वसूली की कार्यवाही के साथ-साथ एफआईआर भी दर्ज कराया जाय।
इस अवसर पर बलराम यादव एण्ड पार्टी ने स्वच्छता पर सांस्कृतिक कार्यक्रम, ग्राम के प्राथमिक विद्यालय के छात्राओं द्वारा सरस्वती बन्दना एवं स्वागत गीत तथा नशा उन्मूलन पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा सुन्दर ढंग से लघु नाटिका प्रस्तुत किया गया। साथ ही विद्यालय में शत-प्रतिशत उपस्थिति दर्ज कराने वाले छात्र-छात्राओं व उनके अभिभावकों को सम्मानित भी किया गया।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी राकेश कुमार, उप जिलाधिकारी एसपी शुक्ला, जिला गन्ना अधिकारी राम किशन, सीवीओ डा. बलवन्त सिंह, डीसी एनआरएलएम राजेश जायसवाल, खण्ड विकास अधिकारी के.के. मिश्रा व अन्य अधिकारी तथा ग्राम प्रधान शोभा राम वर्मा सहित भारी संख्या में ग्रामवासी मौजूद रहे।
रिपोर्ट: फराज अंसारी