गुरुग्राम. देश की सबसे बड़ी सिक्यूरिटी कम्पनी g4s ने कवि संजय कुमार गिरि को उनकी मेहनत और ईमानदारी से निरंतर 17 वर्ष तक g4s कम्पनी में कार्यरत होने पर सम्मानित किया। संजय गिरि ने इन 17 वर्षों में गुरुग्राम की कई बड़ी विदेशी कम्पनियों में सुपरवाईजर की पोस्ट पर अपनी सेवायें दी, जिनमे जेनपेक्ट,कारगिल इण्डिया,मेक्स न्यू आर्क,एचएसबीसी,फिडेलिटी इंडिया,एरिक्सन इंडिया आदि प्रमुख हैं। एरिया मनेजर सुहैल आलम एवं उनकी ड्यूटी पोस्ट कम्पनी एनआरएम इंटर नेशनल कम्पनी के मैनेजर संचित लूथरा के कर कमलों द्वारा सम्मानित किया गया। इस सुअवसर पर संचित लूथरा ने संजय गिरि को भविष्य के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
Tags G4s G4s honored his employee G4S Security
Check Also
पूर्व आईएएस अधिकारी डॉ अनिता भटनागर जैन ने इंदिरा नगर के जरहरा में संचालित राधा उपवन गौशाला का किया निरीक्षण
🔊 खबर सुनने के लिए क्लिक करें Published by- @MrAnshulGaurav Sunday , August 07, 2022 ...