Breaking News

बच्चे को नहलाते वक़्त भूल से भी न करे यह सभी गलतियाँ

मां के लिए अपने बच्चे को साफ रखना सबसे महत्वपूर्ण होता है मां अपने नवजात शिशु की कोमल स्कीन की सुरक्षा के लिए मार्केट में उपलब्ध कई प्रकार के उत्पादों का उपयोग करती हैं बच्चों को नहलाना एक बहुत ही जरूरी कार्य है लेकिन ऐसा करते वक्त मां कई गलतियां कर देती हैं जिससे बच्चे की कोमल स्कीन को नुकसान पहुंच सकता है आइए जानते हैं कुछ ऐसी गलतियों के बारे में जो बच्चें को नहलाते वक्त मां से हो जाती हैं

बच्चे को बार-बार न नहलाएं

अपने बच्चे को साफ सुथरा रखना बहुत अच्छी बात है, लेकिन इसके लिए अपने शिशु को बार बार स्नान बिल्कुल न कराएं गर्मी के मौसम में कई बार मां बच्चे को बार-बार नहला देती हैं जो कि ठीक नहीं है इससे आपके बच्चे की कोमल  चिकनी स्कीन को नुकसान पहुंच सकता है बच्चे को दिन में एक बार गुनगुने पानी से नहलाना बहुत ज्यादा होता है रात में अपने बच्चे को साफ रखने के लिए गीले कपड़े से शरीर को पोछ दें  उनके कपड़ों को बदल दें

बाजार के उत्पादों से बचें

आजकल मार्केट में विभिन्न प्रकार के उत्पाद उपलब्ध हैं, जो आपके बच्चों की कोमल स्कीन को नुकसान पहुंचा सकते हैं आपको सभी प्रकार के उत्पादों को अपने बच्चे की स्कीन पर प्रयोग नहीं करना चाहिए अपने बच्चे को साफ रखें, शरीर सुखने के बाद बॉडी पर सिर्फ बेबी मॉइश्चराइजर लगाएं बच्चे की कोमल  गम्भीर स्कीन पर बहुत सारे उत्पादों का उपयोग करना हानिकारक साबित होने कि सम्भावना है उत्पादों के बारे में अच्छे से पढ़कर  देखकर खरीदें

बहुत गर्म या बहुत ठंडे पानी का न करें इस्तेमाल

बच्चे को नहलाने से पहले यह सुनिश्चित कर लें कि नहाने के पानी का तापमान अच्छा है या नहीं नहाने का पानी बहुत गर्म या बहुत ठंडा बिल्कुल नहीं होना चाहिए बच्चे को ठंडे पानी से नहलाने से उसकी तबीयत बेकार हो सकती है वहीं ज्यादा गर्म पानी उनकी स्कीन को जला भी सकती है आपकी जानकारी के लिए बताते चलें कि बच्चों की स्कीन बहुत ही कोमल होती है ऐसे में उनके स्किन पर पानी का प्रभाव तेजी से होता है नहाने के लिए ठीक पानी का इस्तेमाल करें

अहम अंगों की करें ठीक से सफाई

बच्चे को अच्छा से साफ करना बहुत महत्वपूर्ण होता है हालांकि बच्चे को साफ करने के लिए उसे जोर जोर से रगड़ने की कोई आवश्यकता नहीं है बच्चे का हाइजीन बनाए रखने के लिए अलावा संवेदनशील अंगों को जरूर साफ करें पेशाब  मल त्याग के बाद अपने बच्चे के प्राइवेट पार्ट्स को अच्छी तरह से धोएं अगर बच्चों के इन अंगों को अच्छा से साफ नहीं रखेंगे तो इससे स्कीन पर दाने  संक्रमण का खतरा बढ़ सकता है

बच्चे के शरीर को अच्छी तरह से सुखाएं
हमेशा अपने बच्चे को नहलाने के बाद अच्छे से सुखाएं गीला शरीर होने से बच्चे असहज महसूस करते हैं  पूरा दिन चिड़चिड़े नजर आते हैं गीला रहने से उन्हें ठंड भी लग सकती है यह उन्हें बीमार बना सकता है  कई प्रकार के फंगल संक्रमणों के खतरे को भी बढ़ा सकता है

About News Room lko

Check Also

रिश्ते में पार्टनर कर रहा आपका इस्तेमाल, इन बातों से करें पहचान

कई बार आप किसी रिश्ते में तो होते हैं लेकिन आपको खुशी या सुकून नहीं ...