Breaking News

राष्ट्रपति चुनावः कोविंद ने बनाई बढ़त

राष्ट्रपति चुनावों के लिए मतगणना का काम संसद भवन में जारी है और पहले दौर की मतगणना के बाद राजग उम्मीदवार रामनाथ कोविंद ने अपनी प्रतिद्वंद्वी मीरा कुमार पर भारी बढ़त बना ली है। कोविंद को पहले दौर में मतों की गिनती में कुल 60683 मत मिले जबकि मीरा कुमार को 22941 मत ही मिल सके।
राष्ट्रपति भवन के नए निवासी की घोषणा आज शाम पांच बजे की जाएगी। मतदान सोमवार को हुआ था। सबसे पहले संसद भवन की मतदान पेटी को खोला गया फिर वर्णमाला के आधार पर राज्यों की मतदान पेटियों के मतों की गणना की जा रही है। सभी मतों की गणना चार पृथक मेजों पर की जा रही है और आठ दौर में गिनती पूरी होगी।

 

About Samar Saleel

Check Also

कुकी विधायकों ने की पूरे राज्य में AFSPA लगाने की मांग, कहा- लूटे गए हथियारों की बरामदगी के लिए जरूरी

इंफाल। मणिपुर में कुकी विधायकों ने पूरे राज्य में अफस्पा लगाने की मांग की है। ...