राष्ट्रपति चुनावों के लिए मतगणना का काम संसद भवन में जारी है और पहले दौर की मतगणना के बाद राजग उम्मीदवार रामनाथ कोविंद ने अपनी प्रतिद्वंद्वी मीरा कुमार पर भारी बढ़त बना ली है। कोविंद को पहले दौर में मतों की गिनती में कुल 60683 मत मिले जबकि मीरा कुमार को 22941 मत ही मिल सके।
राष्ट्रपति भवन के नए निवासी की घोषणा आज शाम पांच बजे की जाएगी। मतदान सोमवार को हुआ था। सबसे पहले संसद भवन की मतदान पेटी को खोला गया फिर वर्णमाला के आधार पर राज्यों की मतदान पेटियों के मतों की गणना की जा रही है। सभी मतों की गणना चार पृथक मेजों पर की जा रही है और आठ दौर में गिनती पूरी होगी।