Breaking News

अगले सप्ताह बहुत बड़ी घोषणा करेंगे डोनाल्ड ट्रम्प, माना जा रहा बेहद अहम

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा है कि वह अगले सप्ताह एक “बहुत बड़ी घोषणा” करेंगे। मंगलवार को अमेरिका में मध्यावधि चुनाव से पहले #डोनाल्ड ट्रंप का यह ऐलान काफी अहम माना जा रहा है। बताया यह भी जा रहा है कि पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप 2024 में व्हाइट हाउस की दौड़ में कूद सकते हैं।

गौरतलब है कि मंगलवार को अमेरिका में हो रहे मध्यावधि चुनाव ये तय करेगा कि कांग्रेस में किसका वर्चस्व होगा। हाउस ऑफ रिप्रजेंटेटिव की सभी 435 सीटों के लिए चुनाव होंगे। वहीं सीनेट की 35 सीटों पर जोर-आजमाइश होगी।

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प, जिन्होंने 2020 में अपनी हार को कभी स्वीकार नहीं किया, ने महीनों तक यह संकेत दिया था कि वे फिर से अमेरिकी राष्ट्रपति की दौड़ में उतरने के लिए तैयार हैं।

अमेरिका में मध्यावधि चुनावों की पूर्व संध्या पर लोगों को संबोधित करते हुए डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, “बहुत ही महत्वपूर्ण, इतना महत्वपूर्ण कि इसे अमेरिका में मध्यावधि चुनाव से भी अलग नहीं किया जाना चाहिए। मैं मंगलवार 15 नवंबर को फ्लोरिडा के पाम बीच में मार-ए-लागो में एक बहुत बड़ी घोषणा करने जा रहा हूं।”

About News Room lko

Check Also

जयशंकर एससीओ सम्मेलन में शामिल होने के लिए पहुंचे कजाखस्तान, विदेश मंत्री नुरतलु से की मुलाकात

विदेश मंत्री एस जयशंकर शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) के वार्षिक शिखर सम्मेलन के लिए मंगलवार ...