शादी-विवाह के मौसम में एकबार फिर से सोने और चांदी के दाम में उठापटक तेज हो गया है। सोने और चांदी के दाम कभी बढ़ जाते हैं तो कभी लुढ़क जाते हैं। इससे लग्न के सीजन में गहने खरीदार पशोपेश में आ जाते हैं कि कब खरीदारी करें।
इस बीच बुधवार को एकबार फिर सोना सस्ता हुआ, लेकिन चांदी महंगी हो गई। बुधवार को सोना 95 रुपये प्रति 10 ग्राम से सस्ता हुआ तो #चांदी 149 रुपये प्रति किलो की दर से महंगी हो गई। बुधवार को सोने करीब 52400 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 61700 रुपये प्रति किलो के स्तर बंद हुई। फिलहाल लोगों पास सोना करीब 3800 रुपये प्रति 10 ग्राम तो चांदी 18200 प्रति किलो से भी सस्ता खरीददारी का मौका है।
इस कारोबारी हफ्ते के पहले दिन बुधवार को सोना (Gold Price) 95 रुपये प्रति 10 ग्राम की दर से सस्ता होकर 52418 रुपये प्रति किलो के स्तर पर बंद हुआ। जबकि पिछले कारोबारी दिन मंगलवार को सोना 107 रुपये प्रति 10 ग्राम की दर महंगा होकर 52513 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ था।
बुधवार को सोने से उलट चांदी (Silver Price) की कीमत में तेजी दर्ज की गई। चांदी 149 रुपये की तेजी के साथ 61700 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई। जबकि मंगलवार को चांदी (Silver Rate) 1109 रुपये प्रति किलो की तेजी के साथ 61551 रुपये प्रति किलो के स्तर पर बंद हुई थीा
इस तरह बुधवार को 24 कैरेट वाला #सोना 95 सस्ता होकर 52418 रुपये, 23 कैरेट वाला सोना 95 रुपया सस्ता होकर 52208 रुपये, 22 कैरेट वाला सोना 87 रुपया सस्ता होकर 48015 रुपये, 18 कैरेट वाला सोना 71 रुपया सस्ता होकर 39314 रुपये और 14 कैरेट वाला सोना 55 रुपये सस्ता होकर 30665 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ।
सोना फिलहाल अपने ऑलटाइम हाई से करीब 3782 रुपये प्रति 10 ग्राम रुपये सस्ता बिका रहा है। आपको बता दें कि सोने ने अगस्त 2020 में अपना ऑलटाइम हाई बनाया था। उस वक्त सोना 56200 रुपये प्रति दस ग्राम के स्तर तक चला गया था। वहीं चांदी अपने उच्चतम स्तर से करीब 18280 रुपये प्रति किलो की दर से सस्ता मिल रहा था। चांदी का अबतक का उच्चतम स्तर 79980 रुपये प्रति किलो है।
अगर आप अब सोने की शुद्धता जांचना चाहते हैं तो इसके लिए सरकार की ओर से एक एप बनाया गया है। बीआईएस केयर ऐप से ग्राहक सोने की शुद्धता की जांच कर सकते हैं। इस ऐप के जरिए आप न सिर्फ सोने की शुद्धता की जांच कर सकते हैं, बल्कि इससे जुड़ी कोई शिकायत भी कर सकते हैं।
आपको बता दें कि 24 कैरेट का सोना सबसे शुद्ध माना जाता है, लेकिन इस सोने से गहने नहीं बनाए जा सकते हैं क्योंकि ये बेहद मुलायम होते हैं। इसलिए जेवर या फिर आभूषण बनाने में ज्यादातर 22 कैरेट गोल्ड का प्रयोग किया जाता है। 24 कैरेट गोल्ड 99.9 फीसदी गुणवत्ता होता है और 22 कैरेट लगभग 91 प्रतिशत शुद्ध होता है। 22 कैरेट गोल्ड में 9% अन्य धातु जैसे तांबा, चांदी, जिंक मिलाकर जेवर तैयार किया जाता है, जबकि 24 कैरेट सोना शानदार होता है, लेकिन उसके आभूषण नहीं बनाए जा सकते। इसलिए ज्यादातर दुकानदार 22 कैरेट में सोने की बिक्री करते हैं।