Breaking News

लखनऊ जं. से आनन्दविहार तक डबल डेकर ट्रेन का संचलन 10 मई से

इस गाड़ी में सभी कोच आरक्षित श्रेणी के होंगे तथा इसमें यात्रा करने वाले यात्रियों को कोविड-19 के सम्बन्ध में समय-समय पर जारी सभी मानकों का पालन करना होगा।

लखनऊ। रेलवे प्रशासन द्वारा यात्री जनता की सुविधा हेतु 12583/12584 लखनऊ जं.-आनन्दविहार टर्मिनस-लखनऊ जं. डबल डेकर गाड़ी का संचलन, 10 मई से अगले आदेश तक प्रत्येक मंगलवार, बृहस्पतिवार, शुक्रवार तथा रविवार को लखनऊ जं. एवं आनन्दविहार टर्मिनस से किया जायेगा। इस गाड़ी में सभी कोच आरक्षित श्रेणी के होंगे तथा इसमें यात्रा करने वाले यात्रियों को कोविड-19 के सम्बन्ध में समय-समय पर जारी सभी मानकों का पालन करना होगा।

लखनऊ जं. से आनन्दविहार तक डबल डेकर ट्रेन का संचलन 10 मई से

12583 लखनऊ जं.-आनन्दविहार टर्मिनस डबल डेकर गाड़ी 10 मई, से प्रत्येक मंगलवार, बृहस्पतिवार, शुक्रवार तथा रविवार को लखनऊ जं. से 04.55 बजे प्रस्थान कर बरेली से 08.25 बजे, मुरादाबाद से 10.08 बजे तथा गाजियाबाद से 12.23 बजे छूटकर आनन्दविहार टर्मिनस 12.55 बजे पहुँचेगी।

डबल डेकर गाड़ी का संचलन अगले आदेश तक लखनऊ जं. एवं आनन्दविहार टर्मिनस से किया जायेगा।

वापसी यात्रा में 12584 आनन्दविहार टर्मिनस-लखनऊ जं. डबल डेकर गाड़ी 10 मई, से प्रत्येक मंगलवार, बृहस्पतिवार, शुक्रवार तथा रविवार को आनन्दविहार टर्मिनस से 14.05 बजे प्रस्थान कर गाजियाबाद से 14.35 बजे, मुरादाबाद से 16.58 बजे तथा बरेली से 18.24 बजे छूटकर लखनऊ जं. 22.30 बजे पहुँचेगी। इस गाड़ी में वातानुकूलित कुर्सीयान के 08 तथा जनरेटर सह लगेज यान के 02 कोच सहित कुल 10 कोच लगाये जायेंगे।

रिपोर्ट-दयाशंकर चौधरी

About reporter

Check Also

सीएम योगी ने मुरादाबाद पहुंच सर्वेश सिंह को दी श्रद्धांजलि, कहा-पूर्व सांसद का योगदान स्मृतियों में रहेगा

अमरोहा:  मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अमरोहा जनसभा करने के बाद मंगलवार दोपहर बाद मुरादाबाद के रतनूपुरा ...