Breaking News

डॉ शिवेश आचार्य ने लगाया दंत जांच शिविर

रायबरेली। दीनशाह गौरा विकास क्षेत्र के प्रावि टिकरिया व प्रावि साई में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान रायबरेली के दंत रोग विभाग के हेड डॉ सुरेश आचार्य, डॉ धनंजय तथा नर्सिंग ऑफिसर सुश्री पूजा ने बच्चों के दांतो की जांच की। डॉ आचार्य ने सभी बच्चों को ब्रश करने के तरीके व दाँतों की साफ सफाई के गुर सिखाए।

डॉ शिवेश आचार्य ने लगाया दंत जांच शिविर

आज़ाद ऑफ होप संस्था के राष्ट्रीय संयोजक अनुज पाण्डेय, शिवभूषण बाजपेयी, ग्राम प्रधान राजकुमार ने शिविर का आयोजन किया। इस मौके पर प्रभारी सर्वेश कुमार, महेन्द्र सविता, अखिलेश बाजपेयी, चन्द्रकान्त, गुंजन दीक्षित, सर्वेश पाण्डेय, प्रबन्ध समिति अध्यक्षा माया देवी, वार्ड सदस्य कुसुमा देवी, राजू, किरन आदि मौजूद रहे।

About Samar Saleel

Check Also

घरेलू कंटेनर की लोडिंग में 19.72% की वृद्धि के कारण; भारतीय रेलवे ने पिछले वर्ष की तुलना में सभी वस्तुओं में 1.68% की वृद्धि दर्ज की

वित्त वर्ष 2024-25 में क्षेत्रीय रेलवे में माल ढुलाई में 16.11% की वृद्धि के साथ ...