Breaking News

दहेज की मांग पूरी न होने पर पति ने किया दूसरा निकाह, पति समेत चार लोगों पर केस दर्ज

रेली में दहेज की मांग पूरी न होने पर पति ने दूसरा निकाह कर लिया और बच्चे छीनकर पत्नी को घर से निकाल दिया। इस मामले में पति समेत चार लोगों पर थाना इज्जतनगर में रिपोर्ट दर्ज की गई है।

यूपी के सरकारी अस्‍पतालों में खत्‍म होगी डॉक्‍टरों की कमी, होने जा रहा ऐसा…

पति ने किया दूसरा निकाह

देवर ने कई बार उनसे छेड़छाड़ की। इसी बीच पति के एक महिला से अवैध संबंध हो गए तो उसने निकाह कर लिया। इसके बाद तीनों बच्चों को छीनकर 29 दिसंबर 2022 को उन्हें घर से निकाल दिया। उनके भाई ने लोन दिलाकर जो मकान दिया था, उस पर भी कब्जा कर लिया।

इज्जतनगर क्षेत्र निवासी महिला का कहना है कि उनका निकाह 14 साल पहले हुआ और उनके तीन बच्चे हैं। करीब साल भर पहले ससुराल वाले पति के कारोबार व मकान के लिए मायके वालों से दस लाख रुपये की मांग करने लगे।

About News Room lko

Check Also

मेदांता अस्पताल पत्रकारों का करेगा रियायती दर पर इलाज, MOU किया हस्ताक्षर

लखनऊ। मेदांता हॉस्पिटल (Medanta Hospital) लखनऊ इकाई द्वारा 16 फरवरी को पत्रकारों के हितार्थ एक ...