Breaking News

खराब प्रदर्शन के कारण Hardik Pandya को लगा एक और झटका, IPL 2022 में इस प्लेयर ने किया रिप्लेस

हार्दिक पांड्या  को फिर साउथ अफ्रीका वन डे सीरीज से भी बाहर कर दिया है. पांड्या बीते कुछ समय से चोट खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं. बल्ला जैसे रन बनाना भूल सा ही गया है.

जिसे हार्दिक के ऑप्शन के तौर पर देखा जा रहा है, उसने सिर्फ 10 आईपीएल मैच ही खेले हैं.  इन 10 मैचों में क्या धमाकेदार बल्लेबाजी शानदार गेंदबाजी का नमूना पेश किया है.

वेंकेटश अय्यरने आईपीएल 2021 के 10 मैचों में 370 रन बनाए थे. साथ ही 3 खतरनाक विकेट भी अपने नाम किए थे. कोलकाता के लिए मिडिल ऑर्डर की जान बन चुके हैं अय्यर.

इन सभी के अलावा अय्यर ने विजय हजारे ट्रॉफी में भी जादू करके दिखाया है. विजय हजारे ट्रॉफी के 6 मैचों में उन्होंने 379 रन बनाए हैं. औसत रहा है 63 का. इसके साथ ही 9 विकेट भी उन्होंने अपने नाम किए थे.

अय्यर न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 मैच की शुरुआत कर चुके हैं. अब के एल राहुल (KL Rahul) को यही उम्मींद होगी कि उनकी डेब्यू कप्तानी सीरीज में अय्यर फिर से कुछ जादू बिखेरें सीरीज भारत को दिलाएं.

 

About News Room lko

Check Also

IND vs AUS: पर्थ में 3 खिलाड़ियों ने किया डेब्यू, तेज गेंदबाज को पहली बार प्लेइंग-11 में मिली जगह

IND vs AUS: पर्थ में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के पहले टेस्ट मैच का आज यानी ...