Breaking News

बाजार जा रहे युवक को तेज रफ्तार डंपर ने कुचला

औरैया। दिबियापुर थानांतर्गत घर से जा रहे युवक को एक तेज रफ्तार डंपर ने कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर दर्दनाक मौत हो गई।

जानकारी के मुताबिक दिबियापुर थाना क्षेत्र के ग्राम खरगपुर निवासी दीपक पुत्र लाल सिंह दोहरे आज सुबह अपने घर से रामगढ़ कस्बे में बाजार करने निकला था तभी रास्ते में एक तेज रफ्तार डंपर ने दीपक को मोटरसाइकिल समेत कुचल दिया, जिससे मौके पर ही दीपक की मृत्यु हो गई।

उधर मौत की खबर जैसे ही गांव में पहुंची तो आसपास के क्षेत्र में कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था।जानकारी मिली है कि 25 जून को दीपक की शादी होनी थी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची दिबियापुर कोतवाली पुलिस ने डंपर को कब्जे में लेकर युवक की लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

रिपोर्ट-अनुपमा सेंगर

About Samar Saleel

Check Also

यूपी सरकार के मंत्री बोले- वोटबैंक के चक्कर में अपने कुल को कलंकित और पुरखों को लज्जित कर रहे अखिलेश

Lucknow। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) द्वारा पिछले दिनों गौशालाओं को ...