Breaking News

EC का बड़ा फैसला- कोरोना काल में स्थगित किए आंध्र प्रदेश और तेलंगाना के विधान परिषद चुनाव

देश में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों का आंकड़ा लगातार बढ़ता ही जा रहा है। आए दिन भारी तादाद में कोरोना के मरीज सामने आ रहे हैं। वहीं कोरोना से होने वाली मौतों का सिलसिला भी थमता हुआ नहीं दिख रहा है। ऐसे में निर्वाचन आयोग ने आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में होने वाले आगामी विधान के विधान परिषदों के लिए होने वाले द्विवार्षिक चुनावों को स्थगित कर दिया है।

निर्वाचन आयोग ने कहा है कि स्थिति में सुधार होने के बाद इस बारे में विचार किया जाएगा। कोरोना वायरस की चिंताजनक स्थिति को देखते हुए भारत निर्वाचन आयोग ने गुरुवार को कहा कि चुनाव आयोग ने इस मामले की समीक्षा की और फैसला लिया कि कोरोना महामारी की दूसरी लहर की वजह से, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना के विधान परिषदों के लिए द्विवार्षिक चुनाव कराना तब तक सही नहीं होगा, जब तक कि महामारी की स्थिति में सुधार नहीं हो जाता और और माहौल चुनावों के अनुकूल नहीं हो जाता।

बता दें कि कोरोना महामारी की दूसरी लहर के बीच पश्चिम बंगाल सहित चार राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश में विधानसभा चुनाव कराए जाने को लेकर निर्वाचन आयोग को काफी आलोचनाओं का सामन करना पड़ा है। जिसके बाद से अब आयोग फूंक-फूंककर कदम उठा रहा है।

About Aditya Jaiswal

Check Also

बाबरी और दिल्ली से भी पहले की है संभल की जामा मस्जिद, 1526 में किया गया था निर्माण

संभल जामा मस्जिद की प्राचीनता इससे ही स्पष्ट हो रही कि वह दिल्ली की जामा मस्जिद ...