Breaking News

महाराष्ट्र : मनी लॉन्ड्रिंग जांच के तहत परिवहन मंत्री अनिल परब के सात ठिकानों पर आज ईडी ने की छापेमारी

महाराष्ट्र के मंत्री और शिवसेना नेता अनिल परब पर ईडी ने आज बड़ी कार्रवाई की है। प्रवर्तन निदेशालय  ने परब के पुणे और मुंबई में सात ठिकानों पर छापेमारी की है।इडी ने मुंबई और पुणे के सात ठिकानों पर छापेमारी की है।

परब महाराष्ट्र विधान परिषद में तीन बार शिवसेना के विधायक हैं और राज्य के परिवहन मंत्री हैं। भूमि सौदे में कथित अनियमितताओं के आरोप में परिवहन मंत्री अनिल परब के सात ठिकानों पर छापेमारी की।

57 वर्षीय परब महाराष्ट्र विधान परिषद में तीन बार शिवसेना के विधायक हैं और राज्य के परिवहन मंत्री हैं। वहीं छापेमारी के बाद ईडी ने अनिल परब से पूछताछ की उनका बयान दर्ज किया।

गुरुवार की सुबह ईडी के अधिकारी प्रणब के बांद्रा स्थित परिवार के घर और मुंबई के मरीन ड्राइव स्थित आधिकारिक आवास पर पहुंचे. महाराष्ट्र के मंत्री के रत्नागिरी और दापोली परिसरों में भी तलाशी ली जा रही है.

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की कार्रवाई दापोली में 2017 में परब द्वारा 1 करोड़ रुपये के विचार के लिए जमीन के एक पार्सल की खरीद के आरोपों से संबंधित है, लेकिन इसे 2019 में पंजीकृत किया गया था।

About News Room lko

Check Also

कुकी विधायकों ने की पूरे राज्य में AFSPA लगाने की मांग, कहा- लूटे गए हथियारों की बरामदगी के लिए जरूरी

इंफाल। मणिपुर में कुकी विधायकों ने पूरे राज्य में अफस्पा लगाने की मांग की है। ...