Breaking News

भूखी आत्मा को भोजन कराने से मिलती है संतुष्टि: इं.वीरेन्द्र यादव

रायबरेली। जिला चिकित्सालय में समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष इं. वीरेन्द्र यादव के नेतृत्व में बीमार एवं तीमारदारों को जनता रसोई के माध्यम से लगातार भोजन के पैकेट व पानी की बोतलें वितरित की जा रही है। इसी क्रम में सातवें दिन भी भोजन, पानी का वितरण किया गया। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष श्री यादव ने कहा कि परहित सरिस धर्म नहीं दूजा। भूखी आत्मा को भोजन देने से आत्म संतुष्टि मिलती है। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के इस प्रयास की जिले की जनता भूरि-भूरि प्रशंसा कर रही है।

इस अवसर पर वरिष्ठ समाजवादी चिंतक विचारक ओपी यादव एडवोकेट, मो. अरशद खान, श्रवण चैधरी, राजेश मौर्य, नरेन्द्र सिंह प्रधान, मुकेश रस्तोगी, डा. एमआई जावेद, गोविन्द सिंह, इम्तियाज हुसैन, मो. अहमद, मो. अयाज, हाजी वसीम, पारूल बापजेयी, जितेन्द्र मौर्य, अरविन्द चौधरी, संतोष श्रीवास्तव, रामे यादव, विवेक शर्मा, अभिकल यादव, सौरभ यादव, देवतादीन यादव, मो. जफर इकबाल, सुशील मौर्या, शत्रुघ्न पटेल, मो. उजैर अली, मो. हलीम घोसी, शुभम शुक्ला, आनन्द दीक्षित* आदि लोग उपस्थित रहे।

रिपोर्ट-दुर्गेश मिश्रा

About Samar Saleel

Check Also

सपा ने मेरठ के प्रत्याशी भानु प्रताप का टिकट काटा, नया प्रत्याशी वैश्य, दलित या मुस्लिम समाज का होगा!

समाजवादी पार्टी ने मेरठ से अपने प्रत्याशी भानु प्रताप सिंह का टिकट काट दिया है। ...