Breaking News

एडीटर और डायरेक्टर नवजोत पोद्दार की प्रेम सिंह स्टारर भोजपुरी फ़िल्म “दिल ने कर लिया ऐतबार” का ट्रेलर हुआ रिलीज

उत्तर प्रदेश। फिल्म एडिटर से निर्देशक बने नवजोत पोद्दार के कुशल निर्देशन में बनी भोजपुरी फिल्म दिल ने कर लिया ऐतबार का ट्रेलर दर्शकों के बीच आ चुका है। जिसमें फ़िल्म नायक प्रेम सिंह और खलनायक देव सिंह की कमेस्ट्री गजब की है। यशपाल फिल्म्स इंटरटेनमेंट प्रस्तुत अविनाश पांडेय फिल्म्स बैनर के तले बनी भोजपुरी फ़िल्म “दिल ने कर लिया ऐतबार” का शुजय म्यूजिक वर्ल्ड के ऑफिसियल चैनल पर रिलीज किया गया है।

एडीटर और डायरेक्टर नवजोत पोद्दार की प्रेम सिंह स्टारर भोजपुरी फ़िल्म “दिल ने कर लिया ऐतबार” का ट्रेलर हुआ रिलीज

मारधाड़, प्यार मोहब्बत से भरपूर मनोरंजन पूर्ण इस फिल्म के निर्माता अविनाश पांडेय हैं। एडीटर व डायरेक्टर नवजोत पोद्दार हैं। फ़िल्म के लेखक मनोज गुप्ता ने इसकी उम्दा पटकथा और चुटीले संवाद लिखे हैं। जबकि गीतकार बजरंगी कुमार, रिजवान खान के लिखे गीतों को संगीतकार अमन श्लोक, राज गाजीपुरी, अनुज तिवारी, पवन शर्मा ने कर्णप्रिय संगीत दिया है। डीओपी सनी शर्मा ने फ़िल्म के दृश्यों को बखूबी कैमरे में कैद किया है।

फ़िल्म के कोरियोग्राफर संजय सुमन ने इसमे एक से बढ़कर एक गाने कोरियोग्राफ किया है। एक्शन श्रवण कुमार का है। मार्केटिंग हेड विजय यादव हैं। कॉस्ट्यूम डिज़ाइनर रिया एस हैं जबकि प्रोडक्शन मैनेजर सुनील प्रजापति हैं। मुख्य भूमिका में प्रेम सिंह, देव सिंह, माही सिंह राजपूत, माही पंडित, अयाज खान, जेपी सिंह, उदय भगत आदि हैं।

रिपोर्ट-रंजीत जायसवाल

About reporter

Check Also

अभिनेत्री अपूर्वा सोनी ने नए गाने में अपने शानदार प्रदर्शन से दिल जीत लिया, प्रशंसकों को उनके स्टाइल और डांस मूव्स पसंद आए

Entertainment Desk। खूबसूरत और प्रतिभाशाली अभिनेत्री अपूर्वा सोनी (Apoorva Soni) वर्तमान में अपने नए चार्टबस्टर ...