Breaking News

योगा जोनल प्रभारी नवीन दीक्षित के साथ बच्चे बोले – भैया बहनों भूल न जाना अमृत योग सप्ताह मनाना

कानपुर देहात। योग हमारे देश की अति प्राचीन विधा है और पूरे विश्व में इसका फैलाव हमारे पूर्वजों द्वारा किया गया है योग का गूढ़ ज्ञान देवाधिदेव महादेव द्वारा सप्तर्षियों को कान्ति सरोवर के किनारे हिमालय पर्वत पर दिया गया था जिसे सप्तर्षियों ने पूरे विश्व में फैलाया पूरे विश्व में योग क्रियाओं की एकरूपता देखकर आधुनिक वैज्ञानिक अचम्भित हैं।

योगा जोनल प्रभारी नवीन दीक्षित के साथ बच्चे बोले – भैया बहनों भूल न जाना अमृत योग सप्ताह मनाना

उक्त बात उच्च प्राथमिक विद्यालय सिठमरा के प्रधानाध्यापक शनेन्द्र सिंह तोमर ने सिठमरा में प्रधानपति नरेंद्र कुमार के साथ विद्यालय अवकाश के समय योगाभ्यास जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना करते हुए कही

प्रधानपति नरेंद्र कुमार ने कहा कि योग के द्वारा हमारा शरीर सुडौल रहने के साथ ही अनेक बीमारियों से हम सब को बचाता है। उन्होंने बताया कि प्रथम विश्व योग दिवस पर दो गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड बने थे पहला चौरासी देशों के लोगों द्वारा एक साथ योगाभ्यास करने का तथा दूसरा पैंतीस हजार नौ सौ पच्चासी लोगों द्वारा एक साथ योगाभ्यास करने का विश्व रिकॉर्ड हमारे देश के नाम पर बने थे।

बच्चों में खुशहाली, कोमल, अदिति, अभिमन्यु, शान्या एवं अरविंद राजपूत शिक्षक पूजा दिवाकर,स्काउट मास्टर शिवांश कुशवाहा अखिलेश कुमार प्रेम नारायण मिश्रा गोपी किशन समाजसेवी पुतन गुरु अमरीश कुमार बादशाह यादव कुलदीप कमल पंकज सिंह गौर आदि उपस्थित थे।

रिपोर्ट-अनुपमा सेंगर 

About Amit Anand Kushwaha

Check Also

शाहजहांपुर के मिर्जापुर में उमड़ी किसानों की भीड़, पुलिस ने कराया वितरण

शाहजहांपुर के मिर्जापुर स्थित साधन सहकारी समिति में गुरुवार को सुबह से ही खाद का ...