Breaking News

घर खाली करने की नोटिस लगते ही बुजुर्ग को पड़ा दिल का दौरा, मौत

प्रशासन के द्वारा शुक्रवार रात करीब 12:00 बजे अकबरनगर में घर खाली करने की नोटिस चस्पा होने के बाद 75 साल के बुजुर्ग चुन्नीलाल को दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। हालांकि चुन्नीलाल कुछ समय से बीमार चल रहे थे।

जो रेलवे के फिटर पद से सेवानिवृत होने के बाद परिवार के नौ सदस्यों के साथ रह रहे थे। चुन्नीलाल के पोते अंकुर ने बताया कि उनके घर के बगल में नोटिस चस्पा होने के दौरान बाबा ने परिवार के लोगों से पूछा, यह सब क्या हो रहा तो परिवार के लोगों ने चुन्नीलाल को बताया कि घर खाली करने की नोटिस चस्पा करने प्रशासन की टीम आई है।

इस पर बाबा बड़बड़ाने लगे कि हम अब घर छोड़कर नहीं जाएंगे। इसके बाद उनको नींद नहीं आई। कुछ ही देर में हालत बिगड़ी तो उनको बादशाह नगर रेलवे अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। डॉक्टर ने दिल का दौरा पड़ने को मौत का कारण बताया। इस घटना से अकबरनगर में लोगों में काफी आक्रोश है।

About News Desk (P)

Check Also

सनातन की ज्योत जगाने आया ‘सनातन वर्ल्ड’ यूट्यूब चैनल’

मुंबई। सनातन वर्ल्ड’ यूट्यूब चैनल (Sanatan World YouTube channel) सत्य सनातन हिन्दू धर्म के मूल ...