Breaking News

बिधूना में तहसील बार एसोसिएशन के चुनाव की हुई घोषणा, 28 दिसम्बर को होगा मतदान, मतदान के बाद होगी मतो की गणना

बिधूना। तहसील बार एसोसिएशन की हुई बैठक में वर्ष 2023 के लिए तहसील बार एसोसियेशन का वार्षिक चुनाव कराने की घोषणा कर दी गयी है। इसी के साथ चुनाव सम्पन्न कराने के लिए एल्डर्स कमेटी की घोषण भी कर दी गयी है। जिनके द्वारा चुनावी कार्यक्रम की तिथियां भी तय कर दीं गयीं है। 28 दिसम्बर को विभिन्न पदों के लिए मतदान होगा। जिसके बाद मतों की गणना होगी।

नन्हे-मुन्नों का कराया अन्नप्राशन, माताओं को मिली फाइलेरिया से बचाव की सीख

तहसील बार एसोसिएशन बिधूना की मंगलवार को हुई बैइक में वर्ष 2023 के लिए बार एसोसिएशन का चुनाव कराने का निर्णय लिया गया। चुनाव सम्पन्न कराने के लिए बैठक में एल्डर्स कमेटी का गठन किया गया। जिसमें वरिष्ठ अधिवक्ता हरिश्चन्द्र को चेयरमैन एवं राम किशोर शुक्ला, विनोद कुमार गुप्ता, नरवीर ंिह यादव व सूरजपाल सिंह को सदस्य चुना गया। बैठक में चुनाव कार्यक्रम का निर्धारण किया गया।

एल्डर्स कमेटी के चेयरमैन हरिश्चन्द्र के अनुसार बार एसोसिएशन के विभिन्न पदो के लिए 16, 17 व 19 दिसम्बर को सुबह 10 बजे से 03 बजे तक नामांकन पत्र दाखिल किये जायेगें। 20 दिसम्बर नामांकन पत्रों की जांच के साथ वापिसी का दिन रहेगा।

राजा पटेरिया के विवादित बयान की कमलनाथ ने निंदा कहा, प्रधानमंत्री दीर्घायु हो

21 दिसम्बर को विभिन्न पदों के लिए प्रत्याशियों की अंतिम सूची का प्रकाशन किया जायेगा। 28 दिसम्बर को विभिन्न पदो के लिए सदस्यों द्वारा सुबह 11 बजे से 02 बजे तक मतदान किया जायेगा। मतदान समाप्त होने के एक घंटे बाद यानि तीन बजे से मतो की गिनती के बाद परिणामों की घोषणा की जायेगी।

रिपोर्ट – राहुल तिवारी/संदीप राठौर चुनमुन

About Samar Saleel

Check Also

26 नवम्बर को रवाना होगी श्रीराम बारात, जनकपुर जायेंगे 500 बाराती

अयोध्या। राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के बाद पहली बार श्रीराम बारात में देश भर ...