नई दिल्ली। सोमवार अल सुबह चेन्नई Chennai का एयर ट्रैफिक कंट्रोल अचानक एक विमान का इमरजेंसी लैंडिंग करवाता नजर आया। यह विमान भारत का नहीं बल्कि सिंगापुर की एयरलाइन कंपनी स्कूट का विमान था चो तमिलनाडु के ट्रिची से उड़ान भरकर सिंगापुर जा रहा था। तभी रास्ते में पायलट को विमान में धुआं नजर आया और उसने तुरंत चेन्नई एयरपोर्ट संपर्क करते हुए इमरजेंसी लैंडिंग की मंजूरी मांगी। इस विमान में क्रू मैंबर्स समेत 161 लोग सवार थे।
Rajbhar की योगी कैबिनेट से छुट्टी, राज्यपाल ने दी मंजूरी
सुबह 3.40 बजे Chennai में
रिपोर्ट्स के अनुसार, फ्लाइट में चिंगारी दिखने के बाद लैंडिंग करवाई गई। फ्लाइट का नंबर टीआर 567 है और इसकी सुबह 3.40 बजे Chennai चैन्नई में इमरजेंसी लैंडिंग करवाई गई। हालांकि इस घटना में किसी के भी हताहत होने की खबर नहीं है।
आधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार, लैंडिंग के बाद सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया और उम्मीद है कि शाम तक फ्लाइट सिंगापुर के लिए उड़ान भरेगी। बता दें कि फ्लाइट में धुआं निकलने की जानकारी भारत की सीमा में ही मिल गई थी, जिसके बाद फ्लाइट को चेन्नई में उतारा गया।