लखनऊ। सहायक निदेशक सेवायोजन लखनऊ मण्डल अरूण कुमार भारती ने बताया कि सहायक निदेशक सेवायोजन, क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय, लालबाग, लखनऊ परिसर में 16 सितम्बर को एक रोजगार मेले का आयोजन किया जाना है। इस मेले में पांच कम्पनियाँ प्रतिभाग कर रही है।
सहायक निदेशक सेवायोजन लखनऊ मण्डल ने बताया कि प्रतिभागी कम्पनी मेगा माइंड साल्यूशन 100 पदों पर नियुक्तियां करेगी जिसमें ऑफिस एक्जूकेटिव/टेलीकालर हेतु अभ्यर्थी महिला/पुरूष शैक्षिक योग्यता, हाईस्कूल व हाई स्कूल से अधिक होगी। आयु सीम 18 से 35 वर्ष के मध्य, वेतन प्रतिमाह 10001 होगा।
सहायक निदेशक सेवायोजन लखनऊ मण्डल ने बताया कि प्रतिभागी कम्पनी टीम एच.आर. जी.एस.ए. प्रा.लि.100 पदों पर नियुक्तियां करेगी। जिसमें डिलीवरी ब्वाय बाइकर जॉब हेतु अभ्यर्थी वर्ग महिला/पुरूष शैक्षिक योग्यता एचएससी/इण्टरमीडिएट आयु सीमा 18 से 40 वर्ष के मध्य, वेतन प्रतिमाह 9700 होगा।
इसके अलावा प्रतिभागी कम्पनी पुखराज हेल्थकेयर प्रा.लि. 80 पदों पर नियुक्तियां करेगी। जिसमें वेलनेस एडवाइजर अभ्यर्थी वर्ग महिला/पुरूष शैक्षिक योग्यता एचएससी/हाईस्कूल आयु सीमा 18 से 25 वर्ष के मध्य, वेतन प्रतिमाह 8500 होगा। कार्यस्थल का आयोजन लखनऊ सहायक निदेशक सेवायोजन, क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय, लालबाग, लखनऊ परिसर में किया जायेगा।
सहायक निदेशक सेवायोजन ने बताया कि प्रतिभागी कम्पनी आर.एस.डब्लू.एम.लि.(मयूर शूटिंग एण्ड शर्टिगं) 150 पदों पर नियुक्तियां करेगी जिसमें मशीन आपरेटर अभ्यर्थी वर्ग महिला/पुरूष शैक्षिक योग्यता आठवीं पास, आयु सीमा.18 से 28 वर्ष के मध्य, वेतन प्रतिमाह.18500 होगा कार्यस्थल. भिलवाडा राजस्थान। इसी तरह प्रतिभागी कम्पनी लाइफ प्योर(आर.ओ. कम्पनी) 50 पदों पर नियुक्तियां करेगी जिसमें टीम मैनेजर, टेलीकालर, बैक ऑफिस, डाटा इण्ट्री, सेल्स मैनेजर मार्केटिगं अभ्यर्थी वर्ग महिला, पुरूष शैक्षिक योग्यता. एचएससी, इण्टरमीडिएट पास आयु सीमा.18 से 28 वर्ष के मध्य, वेतन प्रतिमाह.18500 होगा, कार्यस्थल- भिलवाडा राजस्थान।
सहायक निदेशक सेवायोजन लखनऊ मण्डल के अननुसार पूर्ण विवरण विभागीय पोर्टल पर उपलब्ध हैं। इच्छुक अभ्यर्थी अपना आवेदन विभागीय पोर्टल sewayojan.up.nic.in पर करना सुनिश्चित करें, उक्त मेले में sewayojan.up.nic.in पर पंजीकृत तथा आन-लाइन आवेदन करने वाले अभ्यर्थी एवं प्रवासी भी प्रतिभाग कर सकेगें। इस हेतु किसी प्रकार का मार्ग व्यय देय नही होगा। सभी प्रतिभागी अभ्यर्थियों से कहा गया है कि शासन द्वारा निर्धारित कोविड-19 के गाइडलाईन का अनुपालन करेंगें। परिसर में मास्क लगाकर एवं दो गज की दूरी का अनुपालन करना अनिवार्य होगा। अन्यथा परिसर में प्रवेश निषेध कर दिया जायेगा। यह मेला पूर्णतया निःशुल्क है। अभ्यर्थियों को किसी भी स्तर पर कोई शुल्क नहीं देना है।