भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के यूपी इकाई को नया अध्यक्ष मिलने के बाद अब बिहार बीजेपी को भी नया प्रमुख जल्द मिलने की आसार ने जोर पकड़ लिया है। बिहार में अध्यक्ष पद के लिए कई नाम सामने आ रहे हैं। बीजेपी के कुछ नेता जहां चुनाव की तरह सामाजिक समीकरणों के गणित के आधार पर गुणा-भाग कर नामों के बारे में कयास लगा रहे हैं, वहीं कई नेता ऐसे भी हैं जो सांगठनिक क्षमता वाले नेता को प्रमुख बनाए जाने की बात कर रहे हैं।भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय के केंद्रीय कैबिनेट में शामिल होने के बाद पार्टी की नीति के तहत अटकलें लगाई जा रही हैं कि जल्द ही जल्द बिहार में नए बीजेपी अध्यक्ष की नियुक्ति हो जाएगी, मगर यह मुद्दा कई दिनों से टलता जा रहा है। लेकिन अब यूपी में नए अध्यक्ष की नियुक्ति के बाद जल्द से जल्द बिहार में भी नए अध्यक्ष के नाम के ऐलान की आस जग गई है।
वहीं बीजेपी सूत्रों का बोलना है कि पार्टी किसी ऐसे आदमी के नाम का भी ऐलान अध्यक्ष पद पर कर सकती है, जो कि नरेन्द्र मोदी सरकार के भाग एक में कैबिनेट में शामिल थे, लेकिन इस कैबिनेट में स्थान नहीं पा सके हैं। ऐसे में पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव प्रताप रूडी व राधा मोहन सिंह का नाम बिहार अध्यक्ष पद की दौड़ में सबसे आगे माना जा रहा है।