Breaking News

1080 रूपये में करिये हवाई सफर

सार्वजनिक विमानन कंपनी एयर इंडिया ने सीमित अवधि के लिए विशेष किराया योजना की घोषणा की है जिसके तहत वह राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन के सेकंड एसी श्रेणी के किराये के बराबर राशि पर टिकट देगी। एयर इंडिया ने एक बयान में कहा है कि चुनिंदा मार्गों पर इकोनोमी श्रेणी में यात्रा के लिए इस योजना का लाभ उठाया जा सकता है। इस योजना में शुरुआती किराया 1080 रुपये है।
पिछले साल जून में कंपनी इस तरह की योजना लाई थी। सितंबर में योजना की समाप्ति तक 21,678 यात्रियों ने इसके तहत टिकट खरीद लिये थे। बयान के अनुसार नयी विशेष किराया योजना के तहत छह जनवरी व 10 अप्रैल के बीच टिकट बुक की जा सकेंगी और यात्रा 26 जनवरी से 30 अप्रैल 2017 तक की जा सकेगी।

About Samar Saleel

Check Also

भारत-चीन सीमा विवाद पर बीजिंग में हुई बैठक, राजनयिक-सैन्य चैनलों के माध्यम से शांति बनाने पर जताई सहमति

भारत-चीन सीमा विवाद के बीच दोनों देशों ने इस मामले को सुलझाने के लिए बीजिंग ...