सार्वजनिक विमानन कंपनी एयर इंडिया ने सीमित अवधि के लिए विशेष किराया योजना की घोषणा की है जिसके तहत वह राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन के सेकंड एसी श्रेणी के किराये के बराबर राशि पर टिकट देगी। एयर इंडिया ने एक बयान में कहा है कि चुनिंदा मार्गों पर इकोनोमी श्रेणी में यात्रा के लिए इस योजना का लाभ उठाया जा सकता है। इस योजना में शुरुआती किराया 1080 रुपये है।
पिछले साल जून में कंपनी इस तरह की योजना लाई थी। सितंबर में योजना की समाप्ति तक 21,678 यात्रियों ने इसके तहत टिकट खरीद लिये थे। बयान के अनुसार नयी विशेष किराया योजना के तहत छह जनवरी व 10 अप्रैल के बीच टिकट बुक की जा सकेंगी और यात्रा 26 जनवरी से 30 अप्रैल 2017 तक की जा सकेगी।
Check Also
जेलेंस्की ने यूरोप की सुरक्षा को बताया गंभीर खतरा, कहा- रूस कर रहा हमले की तैयारी
अंतर्राष्ट्रीय डेस्क। यूक्रेन (Ukraine)के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की (President Volodymyr Zelensky) ने यूरोप (Europe) की सुरक्षा ...