Breaking News

विद्यांत में खेल प्रतियोगिता के दूसरे दिन भी दिखा खिलाड़ियों में उत्साह

लखनऊ। विद्यांत हिंदू पीजी कॉलेज में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता दूसरे दिन भी जारी रही. इसका शुभारंभ महाविद्यालय के प्रबंधक शिवाशीष घोष ने किया।

इस अवसर पर पंकज भट्टाचार्य, प्राचार्या प्रो धर्म कौर,डॉ राजीव शुक्ला, डॉ रमेश कुमार यादव, डॉ बृज भूषण यादव, डॉ ध्रुव कुमार त्रिपाठी,डॉ नरेंद्र सिंह, डॉ संजय यादव, डॉ दिनेश मौर्या, डॉ अभिषेक वर्मा कुमार, सुरेंद्र मिश्रा, विमल कुमार, मनोहर लाल यादव,अब्दुल सगीर, विश्वदीप दास, आलोक शर्मा, मीता चौधरी, सुशील, बहादुर, अखिलेश, माया, विनय, विभोर, चंद्रशेखर, रंजीत, मुकेश, राजेश यादव, विवेक, राजेश मिश्रा आदि समस्त कर्मचारी के अलावा बड़ी संख्या में छात्र छात्राएं उपस्थित रहे और प्रतियोगिता में बढ़ चढ़कर भाग लिया।

स्पोर्ट्स के विभागाध्यक्ष डॉ आर के यादव ने बताया कि दूसरे दिन शतरंज तथा आर्मस रैसलिंग का आयोजन किया गया। दो दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का परिणाम घोषित किए गए .

बालिका वर्ग मे विजेता
शतरंज – सिमरन वाही बीए
बैडमिंटन- सिमरन वाही बीए
कैरम – सिमरन वाही बीए
उपविजेता
शतरंज- साम्भवी तिवारी
कैरम – निक्की कुमारी
बैडमिंटन – निक्की कुमारी

बालक वर्ग के विजेता
बैडमिंटन – कुशाग्र
शतरंज – अमन श्रीवास्तव
कैरम – सत्यम कुमार
आर्मस रैसलिंग – शक्ति कुमार
उपविजेता
बैडमिंटन – शिवा गुप्ता
शतरंज – अनिल रावत तथा आयुष
कैरम – कृष्णा बहादुर
आर्मस रैसलिंग – प्रभव सिंह

About Samar Saleel

Check Also

अरविंद केजरीवाल की बढ़ी न्यायिक हिरासत, सात मई को होगी अगली सुनवाई

दिल्ली शराब घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में अरविंद केजरीवाल की न्यायिक हिरासत सात ...