Breaking News

रूस में 60 वर्ष से अधिक के 150 स्वयंसेवकों को दी गयी एपिवैक कोरोना वैक्सीन

रूस में 60 से अधिक आयु के सभी 150 स्वयंसेवकों को एपिवैककोरोना वैक्सीन की पहली खुराक दी गयी है, जबकि 89 स्वयंसेवकों को पहले ही दूसरा इंजेक्शन दिया जा चुका है. जन स्वास्थ्य पर निगरानी रखने वाले संगठन ‘रोस्पोट्रेबनादजोर’ ने मंगलवार को यह जानकारी दी.

देश में 60 वर्ष से अधिक उम्र के पहले पांच स्वयंसेवकों को 21 नवंबर को वैक्सीन दी गयी. इंजेक्शन दिये जाने के बाद 24 घंटे तक वे चिकित्सा निगरानी में रहे. रोस्पोट्रेबनादजोर ने बताया कि 27 दिसंबर तक सभी 150 स्वयंसेवकों को एपिवैककोरोना वैक्सीन की पहली खुराक दी गयी है जबकि 89 स्वयंसेवकों को दूसरी खुराक दी गयी है. संगठन ने कहा कि वरिष्ठ स्वयंसेवकों को वैक्सीन दिये जाने के बाद के परीक्षणों पर एक रिपोर्ट फरवरी की शुरुआत में स्वास्थ्य मंत्रालय को सौंपी जाएगी.

About Aditya Jaiswal

Check Also

लोहागढ़… लड़ रहे प्रत्याशी, दांव पर मुख्यमंत्री और राजघराने की साख

राजस्थान के जिस भरतपुर शहर को महाराजा सूरजमल ने बसाया। जहां लोहागढ़ जैसा किला बनाया। ...