Breaking News

ऑस्ट्रेलिया पर धीमे ओवर रेट के लिए जुर्माना, कटे टेस्ट चैंपियनशिप अंक

ऑस्ट्रेलिया पर भारत के खिलाफ दूसरे बॉकिं्सग डे टेस्ट मैच में तिहरी मार पड़ी है. ऑस्ट्रेलिया को इस टेस्ट में आठ विकेट से हार झेलनी पड़ी तथा धीमे ओवर रेट के कारण ऑस्ट्रेलिया पर 40 फीसदी मैच फीस का जुर्माना लगाया गया और अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) विश्व टेस्ट चैंपियनशिप रैंकिंग तालिका में उसके चार अंक भी कट गए.

चार अंक गंवाने के बाद ऑस्ट्रेलिया के पास अब 322 अंक हैं. आईसीसी नियमों के मुताबिक निर्धारित समय में हर धीमे ओवर के लिए रैंकिंग में उसके दो अंक काटेंगे और 20 फीसदी मैच फीस जुर्माने के तौर पर काट ली जाएगी. उल्लेखनीय है कि इससे पहले साल की शुरुआत में दक्षिण अफ्रीका इसी वजह से आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप रैंकिंग में अंक गंवाने वाली पहली टीम बनी थी.

About Aditya Jaiswal

Check Also

मस्जिद के अंदर सर्वे.. बाहर जुटने लगी थी भीड़, चंद पलों में चारों तरफ से बरसे पत्थर

संभल जिले में जामा मस्जिद के दोबारा सर्वे के दौरान रविवार को बड़ा बवाल खड़ा ...