ऑस्ट्रेलिया पर भारत के खिलाफ दूसरे बॉकिं्सग डे टेस्ट मैच में तिहरी मार पड़ी है. ऑस्ट्रेलिया को इस टेस्ट में आठ विकेट से हार झेलनी पड़ी तथा धीमे ओवर रेट के कारण ऑस्ट्रेलिया पर 40 फीसदी मैच फीस का जुर्माना लगाया गया और अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) विश्व टेस्ट चैंपियनशिप रैंकिंग तालिका में उसके चार अंक भी कट गए.
चार अंक गंवाने के बाद ऑस्ट्रेलिया के पास अब 322 अंक हैं. आईसीसी नियमों के मुताबिक निर्धारित समय में हर धीमे ओवर के लिए रैंकिंग में उसके दो अंक काटेंगे और 20 फीसदी मैच फीस जुर्माने के तौर पर काट ली जाएगी. उल्लेखनीय है कि इससे पहले साल की शुरुआत में दक्षिण अफ्रीका इसी वजह से आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप रैंकिंग में अंक गंवाने वाली पहली टीम बनी थी.