Breaking News

महाकुंभ और अर्थव्यवस्था पर निबंध एवं रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन

लखनऊ। आज अभाविप (ABVP) लखनऊ पश्चिम राजेंद्र नगर इकाई के राष्ट्रीय कला मंच तथा नवयुग कन्या महाविद्यालय के संयुक्त तत्वाधान में निबंध लेखन एवं रंगोली प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता का विषय था “महाकुंभ का अर्थव्यवस्था पर प्रभाव”। इस आयोजन में छात्राओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और अपनी रचनात्मकता एवं ज्ञान का परिचय दिया।

महाकुंभ और अर्थव्यवस्था पर निबंध एवं रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन

कार्यक्रम का शुभारंभ कॉलेज की प्राचार्या अभाविप प्रांत उपाध्यक्ष प्रोफेसर मंजुला उपाध्याय (Professor Manjula Upadhyay) तथा अभाविप महानगर छात्रा प्रमुख डॉ प्रतिमा घोष के सान्निध्य में हुआ। उन्होंने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की और सभी प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया।

उन्होंने अपने संबोधन में महाकुंभ के ऐतिहासिक, सांस्कृतिक एवं आर्थिक महत्व पर प्रकाश डालते हुए बताया कि किस प्रकार यह आयोजन न केवल आध्यात्मिक दृष्टि से महत्वपूर्ण है, बल्कि पर्यटन, व्यापार एवं अन्य आर्थिक गतिविधियों को भी बढ़ावा देता है।

निबंध प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने महाकुंभ के दौरान होने वाली व्यापारिक गतिविधियों, होटल और परिवहन उद्योग पर इसके प्रभाव और स्थानीय व्यवसायों के विकास पर अपने विचार प्रस्तुत किए। कुछ छात्रों ने शोधपरक दृष्टिकोण अपनाते हुए आंकड़ों के माध्यम से बताया कि महाकुंभ के कारण अर्थव्यवस्था को कितना लाभ होता है।

रंगोली प्रतियोगिता में भी छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। रंगोली के माध्यम से उन्होंने महाकुंभ की भव्यता, उसकी सांस्कृतिक झलक और अर्थव्यवस्था पर उसके प्रभाव को दर्शाने का प्रयास किया। रंगोली में प्रयुक्त रंगों और आकृतियों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

प्रतियोगिता के अंत में विजेताओं को सम्मानित किया गया। निर्णायक मंडल प्रोफेसर शर्मिता नंदी तथा डॉ अनुरिमा बनर्जी ने छात्राओं की प्रस्तुति और उनकी कलात्मक अभिव्यक्ति की सराहना की। जिसमें रंगोली प्रतियोगिता में मनीषा कुमारी प्रथम, द्वितीय प्रियांशी कन्नौजिया तथा तृतीय कशिश नागर रही एवं निबंध प्रतियोगिता में रुचि यादव प्रथम, मानसी सोनी द्वितीय एवं प्रियांशी सोनी को तृतीय रही ।प्राचार्या ने सभी छात्रों को बधाई दी और इस प्रकार के आयोजनों में आगे भी भाग लेने के लिए प्रेरित किया।

अभाविप कार्यकर्ता महानगर खेलो भारत सहसंयोजक महिमा चौधरी, इकाई अध्यक्ष तन्वी अवस्थी, प्रांत कार्यकारिणी सदस्य संस्कार शुक्ला, महानगर छात्रा सहसंयोजक श्वेता शर्मा ने कार्यक्रम का संचालन किया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ।

About reporter

Check Also

टीएमयू के फिजियोथेरेपी विभाग में वैल्यू एडेड कोर्स प्रोग्राम संपन्न

लखनऊ। सर गंगा राम अस्पताल, दिल्ली (Sir Ganga Ram Hospital, Delhi) के वरिष्ठ फिजियोथेरेपिस्ट डॉ ...