Breaking News

जनकपुर से रामलला का तिलक चढ़ाने आ रहे तिलकहरू, समारोह में सीएम योगी को भी किया गया आमंत्रित

अयोध्या में भव्य और नव्य मंदिर में विराजमान रामलला का तिलकोत्सव होने जा रहा है। श्रीराम की ससुराल जनकपुर धाम से 100 चार पहिया व तीन बसों से 251 तिलकहरू 18 नवम्बर को यहां पहुंचेंगे। ट्रक में भरकर नेग भी आएगा। समारोह में शामिल होने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भी निमंत्रण भेजा गया है।

अपराधियों और माफिया का प्रोडक्शन हाउस है सपा, दिन दहाड़े होती थी विधायकों की हत्या

प्राण प्रतिष्ठा के समय देश-विदेश से भक्तों ने रामलला को बेशकीमती उपहार भेंट किया था। उस दौरान भी जनकपुर से तीन ट्रकों में रामलला के लिए नेग भेजा गया था। अब एक बार फिर से श्रीराम के ससुराल से बड़ी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं।

ऐसा पहला मौका है, जब विवाहोत्सव में प्रभु श्रीराम के तिलकोत्सव का आयोजन होगा। जनकपुर धाम में प्रभु श्रीराम और माता सीता के विवाह की तैयारी शुरू कर दी गई है। इस बार माता सीता के राजमहल से तिलकोत्सव के लिए तिलक सामग्री भेजी जाएगी।

विश्व हिन्दू परिषद नेपाल धनुषा की ओर से आयोजित होगा तिलकोत्सव

जनकपुर के वरिष्ठ पत्रकार मिश्री लाल मधुकर बताते हैं कि अयोध्या में विश्व हिंदू परिषद इस कार्यक्रम की अगुवाई करेगा। विहिप के केंद्रीय मंत्री राजेन्द्र सिंह पंकज से बात हो चुकी है। तिलकोत्सव की तैयारी के लिए जनकपुर के जानकी मंदिर में बैठक हुई। इसमें कार्यक्रम की रूपरेखा तय की गई। तिलकोत्सव विश्व हिन्दू परिषद नेपाल धनुषा की ओर से आयोजित किया जा रहा है।

Please watch this video also

नेग में परिधान, आभूषण, मिष्ठान, मेवा और फल होंगे

संतोष साह की अध्यक्षता में हुई बैठक में जानकी मंदिर के महंत राम तपेश्वर दास वैष्णव, विहिप नेपाल के उपाध्यक्ष रघुनाथ साह, जनकपुर के मेयर मनोज साह, जनकपुर धाम वृहत्तर विकास परिषद के अध्यक्ष शीतल साह के अलावा उद्योग वाणिज्य संघ के अध्यक्ष सुरेंद्र भंडारी, मारवाड़ी सेवा समिति के निर्मल चौधरी, राम युवा कमेटी के सरोज साह, महावीर युवा कमेटी के अजय गुप्त समेत अन्य गणमान्य शामिल हुए। यह भी तय किया गया कि भार (नेग) में परिधान, आभूषण, मिष्ठान, मेवा और फल होंगे।

About News Desk (P)

Check Also

मेदांता अस्पताल पत्रकारों का करेगा रियायती दर पर इलाज, MOU किया हस्ताक्षर

लखनऊ। मेदांता हॉस्पिटल (Medanta Hospital) लखनऊ इकाई द्वारा 16 फरवरी को पत्रकारों के हितार्थ एक ...