Breaking News

विजय माल्या से भी बड़ा बैंक डिफाल्टर है ये कारोबारी, कर डाला 3225 करोड़ रुपए का घोटाला

भारत के सबसे बड़े कर्जदार का नाम विजय माल्या नहीं है। विजय माल्या तो मात्र 2488 करोड रुपए का कर्जदार है लेकिन मध्यप्रदेश के कारोबारी कैलाश सहारा 3225 करोड़ रुपए का लोन गप किए बैठे हैं। भारतीय रिजर्व बैंक ने जोती विलफुल डिफॉल्टर्स की लिस्ट जारी की है उसमें इंदौर की रुचि सोया शिवम मुरैना की केएस ऑयल भी शामिल है।

आरबीआई की लिस्ट में कैलाश सहारा की रुचि सोया पर कुल डिफॉल्ट कर्ज 3225 करोड़ रुपए बताया गया है। बड़े डिफॉल्टर की लिस्ट में सहारा शराब कारोबारी विजय माल्या से दो पायदान ऊपर हैं। माल्या पर कुल बकाया कर्ज 2488 करोड़ रुपए है।

मुरैना के रमेश चंद्र गर्ग की केएस ऑयल मिल पर कुल डिफॉल्ट किए गए कर्ज की राशि 1026 करोड़ रुपए है। रुचि सोया पर बकाया कर्ज 12,000 करोड़ रुपए का है। इसके कर्जदाता कंपनी को एनसीएलटी ले गए हैं। जहां दिवाला कानून के तहत कंपनी के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।

About Aditya Jaiswal

Check Also

सीएम योगी ने उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को दी बधाई, बोले- शुचिता एवं पारदर्शिता से पूरी हुई परीक्षा

लखनऊ। यूपी में पुलिस भर्ती परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले अभ्यर्थियों को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ...