Breaking News

पर्यटन स्थल बना अटल टनल

अटल टनल के प्रति दुनिया में कौतूहल है। क्योंकि यह दुनिया की सर्वाधिक ऊंचाई पर बना टनल है। इसके लोकार्पण पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि इससे पर्यटन में विकास होगा।

इसके माध्यम से पर्यटन कितना बढ़ेगा,यह तो भविष्य में तय होगा। फिलहाल तो यह अटल टनल ही पर्यटन स्थल बन गई है। बड़ी संख्या में लोग इसे देखने पहुंच रहे है। वहीं यात्रियों ने भी इसे अभूतपूर्व बताया है।

कई घण्टों की दुर्गम यात्रा कुछ मिनटों में सिमट गई। अब यहां के दृश्य अधिक मनोरम लग रहे है।

डॉ. दिलीप अग्निहोत्री

About Samar Saleel

Check Also

बैठते-झुकते समय रहता है कमर में दर्द तो करें ये तीन योगासन, मिलेगी राहत

अक्सर जीवनशैली में गड़बड़ी, खानपान में पौष्टिकता की कमी और गलत पोस्चर के कारण शरीर ...