Breaking News

परीक्षा 24 फरवरी से, अलीगढ़ संवेदनशील, बनाए 138 केंद्र, एक लाख से अधिक परीक्षार्थी

अलीगढ़: यूपी बोर्ड के हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं 24 मार्च से शुरू हो रही हैं। टीकाराम कन्या इंटर कॉलेज में परीक्षा की तैयारी को लेकर हुई बैठक में डीएम संजीव रंजन ने कहा कि कई वर्षाें से सकुशल परीक्षाएं संपन्न कराए जाने के बावजूद अलीगढ़ संवेदनशील श्रेणी में है, ऐसे में अतिरिक्त सावधानी बरतनी होगी। जिम्मेदार नकलविहीन परीक्षा कराना सुनिश्चित करें।

जिले में 138 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इसमें हाईस्कूल के 50943 और इंटरमीडिएट के 53329 परीक्षार्थी शामिल होंगे। उन्होंने कहा कि परीक्षा केंद्र से संबंधित कोई भी सूचना तत्काल स्टैटिक व सेक्टर मजिस्ट्रेट के माध्यम से कंट्रोल रूम या उच्चाधिकारियों को दें। परीक्षा में नकल करते पकड़े जाने पर आजीवन कारावास व एक करोड़ जुर्माने का प्रावधान है।

एसपी क्राइम ममता कुरील ने बताया कि सभी केंद्रों पर एक सब इंस्पेक्टर, दो आरक्षी व एक महिला आरक्षी की तैनाती की गई है। संवेदनशील केंद्रों पर क्यूआरटी टीम रहेगी। डीआईओएस सर्वदा नंद ने बताया कि प्रश्न पत्र आ चुके हैं। पुलिस अभिरक्षा में सुरक्षित रखा गया है। बैठक में एसडीएम कोल दिग्विजय सिंह, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट अनिल कटियार, बीडीओ, विद्यालयों के प्रधानाचार्य, केंद्र व्यवस्थापक, स्टेटिक, सेक्टर मजिस्ट्रेट आदि मौजूद रहे।

About News Desk (P)

Check Also

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने यूपी बजट को बताया प्रधानमंत्री के विजन के अनुरूप, कहा – इससे प्रदेश का होगा चहुंमुखी विकास

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य (Deputy Chief Minister Keshav Prasad Maurya) ने ...