लखनऊ। लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी सुनील सिंह ने एक बयान जारी करते हुए कहा, चुनाव आयोग को सौंपी गई एसबीआई द्वारा इलेक्ट्रोंड की सूची में पूरी दाल काली दिखाई दे रही है।
👉🏼भाजपा का मिशन दक्षिण भारत, केरल-तमिलनाडु पहुंचे पीएम मोदी; तेलंगाना में करेंगे चुनाव प्रचार
उन्होंने इसे उद्योगपतियों से लूट और लूट के बदले उद्योगपतियों को भारत लूटने का खुला लूट अवसर बताया है। ECI द्वारा प्रकाशित चुनावी बांड डेटा हमें बताता है कि जारी किए गए आंकड़ों में 1,260 कंपनियां और व्यक्ति हैं जिन्होंने 12,769 करोड़ रुपये के चुनावी बांड खरीदे हैं।
शीर्ष 20 कंपनियों ने ₹5,945 करोड़ का योगदान दिया। मतलब चुनावी बांड के माध्यम से दान की गई कुल राशि का लगभग आधा। Total Bond Value -₹16518,10,99,000cr, ECI published ₹12769,08,93,000cr अभी भी ₹3749,02,06,000 करोड के Bonds की details missing है और अदानी-अम्बानी के नाम की सूची क्यों नही है?
👉🏼‘CM को ऐसा महसूस हुआ होगा कि उन्हे धक्का लगा’, ममता बनर्जी पर दिए बयान से पलटे डॉक्टर, दी सफाई
जनता जवाब चाहती है, यह पैसा जनता के टैक्स का है। एक हाथ से लो दूसरे हाथ से दो। जनता महंगाई से त्राहिमाम त्राहिमाम कर रही है। यही है गारंटी की सरकार? जिसका चेहरा देश के सामने बेनकाब हो गया है।