Breaking News

नियमानुसार किया गया पूर्वोत्तर रेलवे की कुछ विशेष गाड़ियों के संचलन अवधि का विस्तार

लखनऊ। रेलवे प्रशासन द्वारा यात्री जनता की सुविधा हेतु कुछ विशेष गाड़ियों के संचलन अवधि का विस्तार नियमानुसार किया जायेगा। इसमें यात्रा करने वाले यात्रियों को कोविड-19 के मानकों का पालन करना होगा। मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह के अनुसार 02575 हैदराबाद-गोरखपुर साप्ताहिक विशेष गाड़ी 16 सितम्बर को तथा 02576 गोरखपुर-हैदाराबाद साप्ताहिक विशेष गाड़ी 18 सितम्बर को एक अतिरिक्त फेरे के लिये चलायी जायेगी। यह गाड़ी गोरखपुर के स्थान पर गोमतीनगर में शार्ट टर्मिनेट होगी तथा गोमतीनगर गोरखपुर गोमतीनगर के मध्य आंशिक रूप से निरस्त रहेगी।

09005 बान्द्रा टर्मिनस-इज्जतनगर द्विसाप्ताहिक विशेष गाड़ी के संचलन अवधि का विस्तार 27 नवम्बर, तक तथा 09006 इज्जतनगर-बान्द्रा टर्मिनस द्विसाप्ताहिक विशेष गाड़ी के संचलन अवधि का विस्तार 28 नवम्बर तक आंशिक रूप से संशोधित समयानुसार किया जायेगा। इस गाड़ी की रेक संरचना एवं मार्ग पूर्ववत रहेगा।

09005 बान्द्रा टर्मिनस-इज्जतनगर द्विसाप्ताहिक विशेष गाड़ी 02 अक्टूबर से 27 नवम्बर तक बान्द्रा टर्मिनस से पूर्व निर्धारित समय से छूटकर संशोधित समयानुसार बरेली जं. से 14.52 बजे, बरेली सिटी से 15.10 बजे छूटकर इज्जतनगर 15.55 बजे पहुॅचेगी। इस गाड़ी का शेष स्टेशन पर ठहराव का समय पूर्ववत रहेगा। वापसी यात्रा में 09006 इज्जतनगर-बान्द्रा टर्मिनस द्विसाप्ताहिक विशेष गाड़ी 03 अक्टूबर से 28 नवम्बर तक संशोधित समयानुसार इज्जतनगर से 20.00 बजे स्थान पर 20.05 बजे छूटेगी। इस गाड़ी का शेष स्टेशन पर ठहराव का समय पूर्ववत रहेगा। इस गाड़ी की रेक संरचना एवं मार्ग पूर्ववत रहेगा।

09075 मुम्बई सेन्ट्रल-काठगोदाम साप्ताहिक विशेष गाड़ी के संचलन अवधि का विस्तार 23 नवम्बर तक तथा 09076 काठगोदाम-मुम्बई सेन्ट्रल साप्ताहिक विशेष गाड़ी के संचलन अवधि का विस्तार 24 नवम्बर तक आंशिक रूप से संशोधित समयानुसार किया जायेगा।

09075 मुम्बई सेन्ट्रल-काठगोदाम साप्ताहिक विशेष गाड़ी 05 अक्टूबर से 23 नवम्बर तक संशोधित समयानुसार बदायूॅ से 10.00 बजे के स्थान पर 09.48 बजे छूटेगी। शेष स्टेशनों पर इस गाड़ी का ठहराव समय, रेक संरचना एवं मार्ग पूर्ववत रहेगा।

09076 काठगोदाम-मुम्बई सेन्ट्रल साप्ताहिक विशेष गाड़ी 06 अक्टूबर से 24 नवम्बर तक संशोधित समयानुसार काठगोदाम से 17.35 बजे प्रस्थान कर हल्द्वानी से 17.52 बजे, लालकुआं से 18.32 बजे, किच्छा से 19.02 बजे, बहेड़ी से 19.258 बजे, इज्जतनगर से 20.08 बजे, बरेली सिटी से 20.27 बजे, बरेली जं. से 20.47 बजे, बदायूूॅ से 21.27 बजे, कासगंज से 22.50 बजे, हाथरस सिटी से 23.37 बजे छूटेगी। शेष स्टेशनों पर इस गाड़ी का ठहराव समय, रेक संरचना एवं मार्ग पूर्ववत रहेगा।

रिपोर्ट-दया शंकर चौधरी

About Samar Saleel

Check Also

अविवि ने रामनवमी के दिन तुलसी उद्यान में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाया

• 200 से अधिक श्रद्धालुओं का निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण एवं दवा वितरित की गई अयोध्या। ...