फतेहपुर । जून के बाद बिजली चोरी के खिलाफ व्यापक अभियान शुरू होगा। पांच साल की सजा का प्रावधान है। दोबारा पकड़े जाने पर सात साल की सजा होगी। बिजली चोरों को सुधरने व अवैध कनेक्शन को वैध करवाने का अंतिम मौका सर्वदा योजना के रूप में दिया गया है। इसके बाद कोई रियायत नहीं होगी। बकाया विधुत बिलो पर 100 % सरचार्ज माफ है अतः एक हजार रुपये से रजिस्ट्रेशन करवाइए। यह राशि भी बिल में एडजस्ट हो जाएगी,रजिस्ट्रेशन कराने की अन्तिम तारीख शहरी क्षेत्रो मे 31 मई व ग्रामीण क्षेत्रो मे 15 जून है , अतः इस सुअवसर का लाभ अवश्य उठाए ।
रिपोर्ट: डा. जितेन्द्र तिवारी