सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक Facebook ने हाल ही में एक बड़ा अपडेट किया है। कंपनी ने अपने मेन नेविगेशन पेज पर गेमिंग लवर्स के लिए एक नया फीचर दिया है। खबरों के अनुसार फेसबुक ने गेम खेलने वालों के लिए मेन नेविगेशन पेज पर गेम्स का एक अलग सेक्शन दिया है।
Facebook कंपनी के अनुसार
फेसबुक Facebook कंपनी के अनुसार दुनियाभर में 700 मिलियन यूजर्स रोजाना वीडियो गेम्स खेलते हैं। इन सभी लोगों को एक जगह लाने के लिए कंपनी ने अपने मोबाइल ऐप में नया अपडेट देते हुए इस पर गेमिंग के अलग टैब दिया है।
एक बार अपडेट करने के बाद यह ऐप अपने नए नेविगेशन बार में इस टैब को एड कर लेगी। यहां से यूजर सीधे फेसबुक के गेमिंग पेज पर जा सकेगा जहां ढेर सारे गेम्स के अलावा ग्रुप्स, लाइव स्ट्रीम व अन्य कंटेंट मोजूद होगा। इसके साथ ही कंपनी ने गेमिंग के लिए अलग से एक ऐप भी लॉन्त करने की तैयारी की है।
फेसबुक की ब्लॉग पोस्ट में दी गई जानकारी के अनुसार हम फेसबुक की एक अलग गेमिंग ऐप की भी टेस्टिंग कर रहे हैं। यह फिलहाल एंड्रायड के लिए होगी। इसमें ढेर सारे नए फीचर्स होंगे। इसके लिए हम गेमिंग कम्यूनिटी से फीडबैक ले रहे हैं।