औरैया। जिले के फफूंद क्षेत्र में नौ दिन पूर्व पैसों के लेन-देन में की गई थी युवक की हत्या, हत्यारोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस अधीक्षक अपर्णा गौतम ने बुधवार को यहां यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि थाना फफूंद क्षेत्र में नौ दिन पूर्व 04 मई को आशा पुर्वा मोड के पास सड़क के किनारे गेहूँ के एक खेत में खरकपुर निवासी जितेन्द्र कुमार दोहरे (30) की हुई नृशंस हत्या के मामले में सर्विलांस व तफ्तीश के दौरान प्रकाश में आये अभियुक्त अंकित यादव पुत्र महाराज सिंह निवासी खरकपुर को मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने पाता नहर पुल से आज दिन में करीब 9.40 बजे गिरफ्तार कर लिया व उसकी निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त की गई कुल्हाड़ी बरामद कर ली है।
पूंछताछ में अभियुक्त ने बताया कि उसके व जितेन्द्र के बीच पैसे के लेन-देन को लेकर विवाद हुआ था जिसके चलते उसके द्वारा जितेन्द्र कुमार की हत्या कर दी गई थी। बताया कि अभियुक्त को जेल भेज दिया गया है।
रिपोर्ट-शिव प्रताप सिंह सेंगर